CG Big Breaking : नक्सलवाद पर सुरक्षाबलों का बड़ा प्रहार, मुठभेड़ में 22 नक्सलियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

रायपुर। CG Big Breaking : छत्तीसगढ़ के बीजापुर और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग ऑपरेशनों में 22 नक्सलियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के एक जवान ने वीरगति प्राप्त की। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।
CG Big Breaking : कैसे चला ऑपरेशन?
गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर गंगालूर थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में जवानों ने तगड़ी कार्रवाई की। इस ऑपरेशन में बीजापुर में 18 और कांकेर में 4 नक्सलियों को ढेर किया गया।
Read More : CG Big Breaking : सुकमा के जंगल में हुई गोलीबारी, चारों ओर गूंज रही गोलियों की आवाज…
शहीद जवान को दी जाएगी श्रद्धांजलि
इस मुठभेड़ में बहादुरी से लड़ते हुए बीजापुर DRG का एक जवान शहीद हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी उनके पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव पहुंचाने की तैयारी कर रहे हैं।
CG Big Breaking : बरामद हुआ हथियारों का जखीरा
मुठभेड़ स्थल से सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के कई हथियार, विस्फोटक और अन्य सामग्री बरामद की है, जो इस बात का संकेत है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।