CG Assembly Winter session : 16 दिसंबर से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, पूछे जाएंगे 814 प्रश्न…

रायपुर। CG Assembly Winter session : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से शुरू हो रहा है। सत्र 5 दिनों तक चलेगा इस दौरान विपक्षी पार्टी भी सरकार को साधने के लिए जोरो की तैयारी पर है विपक्ष पार्टी इस बार सदन में धान खरीदी और छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था को लेकर सत्ता पक्ष को घेरते नजर आने वाली है। इस शीतकालीन सत्र को लेकर विपक्ष पार्टी की बीजेपी सरकार को घेरने की तैयारी जोरो पर है कल विपक्ष के नेता डॉ. चरण दास महंत अपने विधायकों की बैठक लेंगे।
Read More : Assembly Elections : हार के बाद बौखलायी बीजेपी नेत्री, बोली-जिन सरपंचों ने कांग्रेस का समर्थन किया, उन्हें नतीजा भुगतना पड़ेगा CG Assembly Winter session
CG Assembly Winter session : इस सत्र में 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट को भी किया जाएगा पेश
पहला विधेयक विधानसभा सदस्यों के वेतन, भत्तों और पेंशन से संबंधित होगा। दूसरा विधेयक भू-राजस्व संहिता में संशोधन का है। तीसरे और चौथे विधेयक नगर पालिका और नगर पालिका अधिनियम में संशोधन करेंगे। इसके साथ ही, वित्तीय वर्ष 2024-25 के दूसरे अनुपूरक बजट को भी इस सत्र में पेश किया जाएगा।
CG Assembly Winter session : इस सत्र में विधानसभा सदस्यों ने कुल 814 प्रश्न पूछे हैं, और 140 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, 12 आशासकीय संकल्प, 12 शून्यकाल सूचनाएं और 57 याचिकाएं भी प्रस्तुत की जाएंगी।