ChhattisgarhPolitical

CG Assembly Session : विधानसभा में गूंजा छात्रावासों में छात्रोंं की मौत का मुद्दा, विपक्ष ने दागे सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब

CG Assembly Session : विधानसभा में गूंजा छात्रावासों में छात्रोंं की मौत का मुद्दा, विपक्ष ने दागे सवाल, मंत्री ने दिया ये जवाब

 

रायपुर। CG Assembly Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र के आखिरी दिन प्रश्नकाल के दौरान आश्रम- छात्रावासों में बच्चों की मौत का मुद्दा गूंजा। विधायक लखेश्वर बघेल ने आश्रम- छात्रावासों में मौत का मामला उठाया। मंत्री रामविचार नेताम ने जवाब देते हुए बताया कि, पिछले 12 महीनों के भीतर 11 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई है।

मौत की वजह उन्होंने सड़क दुर्घटना, बुखार, सिकल सेल के साथ कई अन्य वजह बतायी। साथ ही मलेरिया की वजह से भी छात्रों की मौत होने की जानकारी दी। मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस मामले में जांच हो रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई होगी।

Read More : CG Assembly Session : छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र : भू-राजस्व संहिता विधेयक विधेयक पारित..पढ़े पूरी खबर

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट लखेश्वर बघेल ने कहा अफसर गलत जानकारी दे रहे हैं। प्रदेश में 25-30 बच्चों की छात्रावासों में मौत हुई है। इस पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा आपके द्वारा रखे गए अफसर ही काम कर रहे हैं, हमने सभी कलेक्टरों को रखरखाव बेहतर करने निर्देश दिया है। मंत्री ने आश्वस्त किया कि हम किसी दोषी को बचाने वाले नहीं हैं, जो दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।

इस सवाल पर विधायक कवासी लखमा, सविता मंडावी सहित कई विधायकों ने भी अपने-अपने क्षेत्र में आश्रम छात्रावास की जानकारी दी। कवासी लखमा ने बताया कि उनके क्षेत्र एक बच्ची की मौत भूख की वजह से हो गयी। तीन दिन तक उन्हें खाना नहीं मिला था। वहीं सविता मंडावी ने कहा कि उनके क्षेत्र के छात्रावास में अधिकारी ने बच्चों को कतार में खड़ाकर थप्पड़ लगाये, जिससे बच्चे भयाक्रांत हो गये।

मामले मंत्री ने कहा कि विधायकों की चिंता जायज है, इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद जरूर कार्रवाई की जायेगी। हालांकि विपक्ष इस मामले में अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करता रहा। मंत्री ने कहा कि रिपोर्ट के आने के बाद दोषियों पर जरूर कार्रवाई की जायेगी। किसी को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि ये विष्णुदेव साय का सुशासन है, किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। दोषियों पर जरूर कार्रवाई की जायेगी।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button