CrimeChhattisgarh
CG ACCIDENT: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत, अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर
CG ACCIDENT: सड़क दुर्घटना में दो युवकों की हुई मौत, अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर

CG ACCIDENT: अंबिकापुर :अंबिकापुर के उदयपुर डाड़गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की जान चली गई। ओवर ब्रिज के ऊपर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे युवक की अस्पताल पहुंचने के बाद मौत हो गई।
CG ACCIDENT: मृतक युवकों की पहचान सुनील (उम्र 24 वर्ष) और मुन्ना के रूप में हुई है। हादसे के समय, पीठ पर जंगल में आग बुझाने की मशीन लटकाए एक युवक पीछे बैठा हुआ था। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वे दोनों किसी काम से जा रहे थे।
CG ACCIDENT: दुर्घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन की पहचान करने के लिए प्रयास जारी है। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर है।