Surajpur Breaking : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्कर, 15 किलो गांजा बरामद*
Surajpur Breaking : वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा गांजा तस्कर, 15 किलो गांजा बरामद*

Surajpur Breaking : सूरजपुर: जयनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 15 किलो गांजा और एक आई20 कार बरामद की। यह गांजा पत्थलगांव से लेकर अंबिकापुर होते हुए जयनगर पहुंचा था। हालांकि, जैसे ही तस्करों ने पुलिस को देखा, उन्होंने गांजा और कार छोड़कर मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Surajpur Breaking : मिली जानकारी के अनुसार, गांजा तस्कर आई20 कार में 15 किलो गांजा लेकर जयनगर पहुंचे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से यह गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ युवक वाहन से बाहर निकल कर भागने में सफल हो गए, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
Surajpur Breaking : बरामद 15 किलो गांजे की बाजार में कीमत करीब 4 लाख 50 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
Surajpur Breaking : यह कार्रवाई पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है, क्योंकि यह गांजा तस्करी का एक और बड़ा मामला उजागर हुआ है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस तस्करी नेटवर्क के पीछे और कौन लोग शामिल हैं और यह गांजा किसे सप्लाई किया जाने वाला था।