CG ACCIDENT : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से 8 साल की बच्ची की मौत, गेट को तोड़ते हुए बच्ची को अपनी चपेट में लिया
CG ACCIDENT : तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की टक्कर से 8 साल की बच्ची की मौत, गेट को तोड़ते हुए बच्ची को अपनी चपेट में लिया

CG ACCIDENT : कोरिया। जिले के प्रेमाबाग क्षेत्र के बाबू कॉलोनी में रविवार को एक दर्दनाक हादसे में 8 साल की बच्ची हिमांशी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन, जिसे ड्राइविंग सीखते हुए चलाया जा रहा था, घर की दीवार और गेट को तोड़ते हुए बच्ची को अपनी चपेट में ले लिया।
CG ACCIDENT : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो तेज रफ्तार में थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। कार की सीधी टक्कर से मासूम हिमांशी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन तुरंत उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
CG ACCIDENT : घटना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ड्राइविंग सीखने की प्रक्रिया में हुई लापरवाही की भी जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों में घटना को लेकर आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मासूम की मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया है।