CG ACB Raid : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, जमीन मामले में इतने हजार ले रहे थे रिश्वत
CG ACB Raid : एसीबी की बड़ी कार्रवाई, पटवारी और कोटवार गिरफ्तार, जमीन मामले में इतने हजार ले रहे थे रिश्वत

CG ACB Raid : दुर्ग। छत्तीसगढ़ एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी और कोटवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर 90 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था, जिसमें से पेशगी के तौर पर 20 हजार रुपये लेते हुए उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया। यह मामला दुर्ग जिले के पाटन क्षेत्र के रानी तराई का है, जहां प्रकाश चंद्र देवांगन ने एसीबी में शिकायत की थी।
CG ACB Raid : शिकायत के अनुसार, प्रकाश चंद्र देवांगन ने बताया कि उनकी माता के नाम पर ग्राम सुरपा, पाटन में खेती की जमीन खरीदी गई थी। जमीन के प्रमाणीकरण और ऋण पुस्तिका जारी करने के लिए पटवारी चिन्मय अग्रवाल ने 90 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद आवेदक ने एसीबी में शिकायत दर्ज कराई।
CG ACB Raid : पटवारी के साथ लंबी बातचीत के बाद, उसने 70 हजार रुपये में सौदा तय किया। इस दौरान आवेदक केवल 20 हजार रुपये की व्यवस्था कर पाया। आज जब उसने 20 हजार रुपये लेकर पटवारी के पास पहुंचा, तभी एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर पटवारी चिन्मय अग्रवाल और कोटवार भूषण लाल टेमरी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
READ MORE : Kondagaon Crime : अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी को फरसगांव पुलिस ने किया गिरफ्तार