Elephant Attack : 17 दिन में 7 मौतें… हाथियों का आतंक बना ग्रामीणों के लिए काल
Elephant Attack : 7 deaths in 17 days... Elephant terror becomes fatal for villagers

बलरामपुर। Elephant Attack : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। जंगल से सटे गांवों में रहने वाले ग्रामीण अब दिन-रात दहशत के साए में जी रहे हैं। हाल ही में वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के फोकली जंगल में एक बुजुर्ग महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई। महिला जंगल में महुआ बीनने गई थी, तभी अचानक एक जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि हाथी ने महिला को सूंड से उठाकर पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
READ MORE : CG NEWS : पंडुम शब्द पर आपत्ति, आदिवासियों ने रैली निकाल राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
Elephant Attack इस घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। वन विभाग की टीम गांवों में पहुंचकर लोगों को जंगल की ओर न जाने की समझाइश दे रही है, लेकिन ग्रामीणों की रोज़मर्रा की ज़रूरतें उन्हें जंगल में जाने को मजबूर कर रही हैं।
Elephant Attack सबसे चिंताजनक बात यह है कि बीते 17 दिनों में बलरामपुर जिले में हाथियों के हमले से 7 लोगों की जान जा चुकी है। इस आंकड़े ने प्रशासन और वन विभाग की नींद उड़ा दी है। एक माह में पूरे इलाके में 6 ग्रामीणों को हाथियों ने कुचलकर मार डाला है।
READ MORE : DC vs RR : राजस्थान ने टॉस जीतकर किया बॉलिंग का फैसला, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
Elephant Attack ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि हाथियों को गांव की सीमा से दूर खदेड़ने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं और प्रभावित परिवारों को मुआवजा दिया जाए।
Elephant Attack जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, जंगली हाथियों का पानी और भोजन की तलाश में गांवों की ओर रुख करना आम होता जा रहा है, जिससे खतरा और भी अधिक बढ़ गया है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे जंगल में अकेले न जाएं और हाथियों की गतिविधियों की जानकारी तुरंत अधिकारियों को दें।