Chhattisgarh

CG NEWS : गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर श्रद्धा व समर्पण के साथ स्मृति आयोजन

CG NEWS: Memorial event organized with reverence and devotion on the birth anniversary of Guru Teg Bahadur Ji

धर्म रक्षा के प्रतीक ‘हिंद की चादर’ को श्रद्धांजलि, बच्चों को फल वितरित कर मनाया प्रकाश पर्व

READ MORE : CG NEWS : सेवा, समर्पण और संकल्प की मिसाल बनी वन बंधु महिला समिति की वार्षिक आम सभा

घरघोड़ा। CG NEWS : श्री गुरु तेग बहादुर उच्चतर माध्यमिक शाला में सिखों के नौवें गुरु, हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी की जयंती श्रद्धा, भक्ति और गरिमा के साथ मनाई गई। गुरु जी के त्याग और बलिदान को याद करते हुए विद्यालय प्रांगण में विशेष स्मृति आयोजन किया गया, जिसमें समिति के सदस्यों, गुरु भक्तों, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

CG NEWS कार्यक्रम का शुभारंभ श्री गुरु तेग बहादुर शिक्षण समिति के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल द्वारा गुरु जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण से हुआ। इसके पश्चात त्रिलोचन सिंह जी ने दीप प्रज्वलित कर आयोजन को आध्यात्मिक ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
ज्ञानी श्रवण सिंह जी द्वारा गुरुवाणी का पाठ किया गया और समस्त उपस्थितजनों के साथ मिलकर अरदास की गई।

READ MORE : CG NEWS : सियानमारा गांव में भागवत कथा का समापन, ग्रामीणों ने नम आंखों से दी विदाई

CG NEWS समिति अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल ने इस अवसर पर गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि, “गुरु जी न केवल एक महान धर्म रक्षक थे, बल्कि एक महान कवि और आध्यात्मिक व्यक्तित्व भी थे। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया। उनकी वाणी, जो आज गुरु ग्रंथ साहिब में दर्ज है, जीवन, मृत्यु, मानवता, और ईश्वर भक्ति की गहराइयों को दर्शाती है।”

CG NEWS उन्होंने आगे कहा कि आज के समय में भी गुरु जी की वाणियाँ और शिक्षाएँ उतनी ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने कहा—
“जो हमें जीवन देता है, उसका आभार व्यक्त करना और प्रभु भक्ति में लग जाना ही मानवता की सच्ची सेवा है। संसार में सब कुछ मित्य है, केवल राम नाम ही सत्य है।”

ज्ञानी श्रवण सिंह जी ने कड़ा प्रसाद का वितरण किया और उपस्थित बच्चों को गुरु जी के जयंती अवसर पर फल वितरित किए गए।

READ MORE : CG NEWS : नेशनल हेराल्ड केस को लेकर गरमाया सियासी माहौल, भाजपाइयों ने किया कांग्रेस भवन का घेराव

CG NEWS इस अवसर पर समिति सदस्य त्रिलोचन सिंह बैंस चरण सिंह कमल सिंह जबल कमलजीत सिंह सोहल अमर देव भगत हरविंदर सिंह सिहर गुरप्रीत सिंह सुखविंदर सिंह मनदीप कौर निशी गुप्ता एवं विद्यालय के शिक्षक , शिक्षकाएं तथा बच्चे उपस्थित रहे। समारोह के दौरान बच्चों ने गुरु जी के जीवन पर आधारित विचार प्रस्तुत किए, साथ ही धार्मिक भजन और संगत ने वातावरण को भक्तिभाव से परिपूर्ण कर दिया।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button