Chhattisgarh

CG News : ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक रावन संयंत्र के माइंस क्षमता विस्तार के लिए जनसुनवाई का किया समर्थन, रखी यह मांग…

CG News : ग्रामीणों ने अल्ट्राटेक रावन संयंत्र के माइंस क्षमता विस्तार के लिए जनसुनवाई का किया समर्थन, रखी यह मांग...

दिलीप महेश्वरी, बलौदाबाजार | CG News : स्थानीय ग्रामीणों ने शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल, आवागमन साधन के विकास और कृषि भूमि से संबंधित लंबित मुद्दों का समाधान करने की आवश्यकता पर जोर देते हुए जनसुनवाई का समर्थन किया। CG News ज्ञात हो कि गुरुवार को ग्राम रावन में अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन-झीपन में चूना पत्थर खदान (खदान क्षेत्र 722.834 हेक्टेयर) के विस्तार हेतु पर्यावरण स्वीकृति के लिए जनसुनवाई आयोजित की गई। CG News

इस अवसर पर पर्यावरण अधिकारी पी.के. राबड़े और अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल द्वारा खदान विस्तार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें चूना पत्थर उत्पादन क्षमता में 7.50 से 11.80 मिलियन टन प्रति वर्ष तक विस्तार, उपरी मृदा 0.41 मिलियन टन प्रति वर्ष, ओवरबर्डन 2.96 मिलियन टन प्रति वर्ष और कुल उत्खनन 15.81 मिलियन टन प्रति वर्ष का विवरण था। CG News

READ MORE: CG News : स्मार्ट सिनेमा अवॉर्ड 2025 समारोह 11 जनवरी को, छालीवुड कलाकारों की सजेगी महफिल

जनसुनवाई में जिला पंचायत सदस्य अदिति बघमार, जनपद सदस्य अनुपम अग्रवाल, तिमिर उपाध्याय, सुहेला भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत बघमार, तिल्दाबांधा सरपंच प्रतिनिधि अनिल यादव, महिला समूहों की प्राची पांडेय, चंद्रिका वर्मा, पिंकी साहू, विष्णु खंडेलवाल, पेड्रीं सरपंच प्रतिनिधि रामगोपाल बांधे और उपसरपंच राधेश्याम साहू सहित ग्राम पेंड्री के लोग उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने रावन हिरमी मार्ग की जर्जर स्थिति, स्थानीय बेरोजगारों के लिए रोजगार, रावन में सर्वसुविधायुक्त अस्पताल, और गर्मी के दौरान जल संकट को हल करने की मांग की। साथ ही, ग्रामीणों ने कहा कि संयंत्र के कारण रोजगार के अवसर खुले हैं और क्षेत्र का विकास हुआ है, जो खदान के विस्तार के बाद और बढ़ेगा। CG News

READ MORE: Breaking : 10वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) राशि को प्रभावित क्षेत्र के गांवों में ही खर्च करने की मांग की, बजाय इसे भाटापारा, बलौदाबाजार, रायपुर जैसे शहरों में ले जाने के।

ग्रामीणों ने संयंत्र द्वारा महिलाओं और युवतियों के लिए सिलाई, कंप्यूटर, ब्यूटीशियन जैसे प्रशिक्षण, गरीब बेरोजगारों के लिए हाथ ठेला वितरण, नारी सशक्तिकरण, तालाब गहरीकरण, सीसी रोड निर्माण, किसानों की सिंचाई के लिए पेट्रोल और डीजल पंप, स्प्रिंकलर पाइप वितरण, लिफ्ट एरिगेशन प्रोजेक्ट और वृक्षारोपण जैसे कार्यों की सराहना की। CG News

READ MORE: Big Breaking : सुरक्षा बल के जवानों को मिली बड़ी बड़ी सफलता, बरामद किया 10 किलो आईडी, नक्सलियों ने किया था प्लांट…

जनसुनवाई के दौरान सबसे बड़ा मुद्दा पड़कीडीह से रावन, तिल्दाबांधा, सकलोर, हिरमी तक की जर्जर सड़कें थीं, जिनमें अत्यधिक धूल प्रदूषण की समस्या भी उठाई गई, जिसके समाधान के लिए सड़क की मरम्मत की मांग की गई। अपर कलेक्टर भूपेन्द्र अग्रवाल ने इस पर संज्ञान लिया और जानकारी प्राप्त की। अनुपम अग्रवाल ने संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों को प्रमोशन देने और महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करने की बात कही। CG News

READ MORE: Accident Breaking : बस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, हादसे में 4 लोगों की मौत, कई घायल

दीपक वर्मा, पुरन वर्मा, नारायण वर्मा, प्रेमलाल लहरी जैसे किसानों ने संयंत्र द्वारा अधिग्रहीत भूमि के लिए वर्तमान दर से मुआवजा देने की मांग की। नरोत्तम धीवर ने रवेली रेलवे लाइन से खेतों तक सड़क बनाने की मांग की। रामगोपाल बांधे, ग्राम पेंड्री के सरपंच प्रतिनिधि ने गौठान के लिए शासकीय भूमि उपलब्ध कराने की अपील की। CG News

READ MORE: CG Breaking : प्रदेश में अब EVM से होगा नगरीय निकाय चुनाव, निर्वाचन आयोग ने तैयारी के दिए निर्देश

सुनवाई के अंत में संयंत्र का पक्ष रखते हुए जाइंट प्रेसिडेंट कोया रेड्डी ने कहा कि बिना स्थानीय लोगों के सहयोग से कोई भी विकास कार्य संभव नहीं हो सकता। वर्तमान में संयंत्र और खदान में अधिकांश स्थानीय लोग कार्यरत हैं और भविष्य में और रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कृषि और कौशल विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया और कहा कि अब हम गांवों में बैठकर लोगों से चर्चा शुरू करेंगे और खेलकूद एवं शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करेंगे। साथ ही, बजट के अनुसार सड़क और नालियों का निर्माण करेंगे और स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार भी करेंगे। CG News

READ MORE: Car Care Tips : ठंड में गाड़ी नहीं हो रही स्टार्ट? तो अपनाएं ये तरीके, मिनटों में मिलेगी राहत

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button