Chhattisgarh
Camera in Changing Room : नर्सिंग स्टॉफ चेंजिंग रूम में कैमरा, कपड़े बदलने का वीडियो आया सामने, अस्पताल में मच गया हडक़म्प

दुर्ग । Camera in Changing Room : भिलाई शहर के एक अस्पताल में इंटर्न और नर्सिंग स्टॉफ चेंजिंग रूम में कपड़े बदल रहीं लड़कियों का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन में हडक़म्प मच गया है.
Read More : CG Breaking : एक बाइक, पांच सवार, भीषण सड़क हादसा, तेज स्कॉर्पियों की जबरदस्त भिड़ंत से बिछी लाशें
Camera in Changing Room : मामला बीएसपी सेक्टर-9 का है. बताया जाता है कि अस्पताल के इंटर्न और नर्सिंग स्टॉफ कपड़ें चेंज कर रहे थे, जिसका वहीं ठेके पर काम कर रहे कर्मचारी द्वारा रोशनदान से वीडियो बनाने लगा. जैसे ही दूसरे स्टॉफ को इसकी खबर लगी, तत्काल उस कर्मचारी को पकडक़र उसे मोबाईल छीन कर जब्त कर लिया गया.
Read More : CG Crime : बलात्कार की झूठी रिपोर्ट लिखवा कर व्यवसायी से 5 लाख की वसूली, युवती समेत 4 आरोपी गिरफ्तार
Camera in Changing Room : हालंकि तत्काल ही उक्त कर्मचारी को काम से निकाल दिया गया. परन्तु इसके बाद मामला तूल पकडऩे लगा और यूनियनों द्वारा हॉस्पिटल प्रबंधन से माम