Uncategorized

Cable-Stayed Rail Bridge : भारत का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज, इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर किया सफ ल परीक्षण

श्रीनगरCable-Stayed Rail Bridge : जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में भारत के पहले केबल-स्टेड रेल ब्रिज अंजी खाद बिज्र पर बुधवार को इलेक्ट्रिक इंजन का परीक्षण किया गया. भारत का यह अपनी तरह का पहला केबल-स्टेड रेल ब्रिज है. माना जा रहा है कि अगले साल से जनवरी माह में ही कश्मीर के लिए ट्रेन सेवा शुरू हो सकता है.

Read More : India & Chaina : देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में यथास्थिति बहाल, परन्तु चाईना द्वारा नए निर्माण पर संदेह ! सैटेलाइट से साफ हुई तस्वीर

Cable-Stayed Rail Bridge : इस प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्टों में से एक माना गया है. जम्मू-काश्मीर में विकास के अध्याय लिखने केंद्र सरकार अनेक प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. जिसमें से एक इस प्रोजेक्ट के पूरे होने पर जम्मू-काश्मीर के विकास में एक अध्याय के पूरा होने जैसा है. हालंकि इसी तरह के अन्य कई बड़े प्रोजेक्टस भी है,

Read More :  India & Chaina : देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में यथास्थिति बहाल, परन्तु चाईना द्वारा नए निर्माण पर संदेह ! सैटेलाइट से साफ हुई तस्वीर

Cable-Stayed Rail Bridge : जिस पर काम चल रहा है. परन्तु अपनी तरह के देश में इकलौते इस केबल-स्टेड रेल ब्रिज में इलेक्ट्रिक इंजन की परीक्षण के बाद यहां रेल संचालन होने से विकास के यह तय है कि आमजनों को भी कई तरह की सुविधाएं मिलने लगेंगी.

Read More : Taliban : पाकिस्तान को चुनौती दे रहा तालिबान, हवाई हमलों के बाद अफगानी बदला लेने के मूड में

 

 

 

Aaditya Subhash Shrivastava

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम आदित्य सुभाष है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। मुझे वित्त और व्यवसाय के बारे में लिखने या किसी को बताने का बहुत शौक है। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको बिजनेस, फाइनेंस और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button