Chhattisgarh
CG Breaking : माजदा ट्रक और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर, एक की मौके पर मौत…कई घायल
CG Breaking : माजदा ट्रक और ऑटो के बीच हुई भीषण टक्कर, एक की मौके पर मौत...कई घायल

सूरजपुर | CG Breaking : कोतवाली थाना क्षेत्र में माजदा ट्रक और ऑटो के बीच भयानक टक्कर हो गई। यह हादसा नहावन कार्यक्रम में शामिल होकर लौटते समय हुआ। CG Breaking माजदा ट्रक और ऑटो के बीच हुई इस भीषण टक्कर में ऑटो के परखचे उड़ गए। CG Breaking
READ MORE: CG News : दो दिन भक्ति में लीन हूं, किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए…कहकर छात्रा ने जीभ काटकर भोलेनाथ को चढ़ा दी
CG Breaking दुर्घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 10 महिलाएं और ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा पचिरा गांव के पास हुआ।
READ MORE: CG Crime : मंगेतर को भेजी युवती की आपत्तिजनक फोटो, ‘शादी नहीं होने दूंगा’ की धमकी देकर सोशल मीडिया पर वायरल भी किया, टूटा रिश्ता
CG Breaking हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। सभी घायल लोग ग्राम बरूल के निवासी हैं। घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद 6 को गंभीर हालत में अम्बिकपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।