Mahakumbh से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस हादसे का शिकार, 4 की मौत, 8 घायल

गुजरात से दुखद खबर सामने आ रही है. यहाँ Mahakumbh से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दर्दनाक सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है. वही 8 अन्य गंभीर घायल हो गये हैं.
जानकारी की मानें तो हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुआ जब बस तेज गति से चल रही थी. अचानक मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी और दूसरी अन्य वाहन से भीड़ गया. दुर्घटना इतनी दर्दनाक था कि बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
Read More : Mahakumbh 2025 : छत्तीसगढ़ सरकार का प्रयागराज दौरा! CM साय, राज्यपाल, विस अध्यक्ष सहित कैबिनेट मंत्रियों ने लगाई महाकुंभ में आस्था की डुबकी…जानिए क्या कहा-
सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची गई. जिसके बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. साथ घायलों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है.