CG BREAKING : चरित्र शंका के चलते नगर सैनिक पत्नी की गला दबाकर हत्या, जानिए वजह
CG BREAKING : चरित्र शंका के चलते नगर सैनिक पत्नी की गला दबाकर हत्या, जानिए वजह

CG BREAKING : गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां चरित्र को लेकर शक के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात के बाद खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
CG BREAKING : घटना पाण्डुका थाना क्षेत्र के राचर डेरा जंगल की है। मृतका ओमिका ध्रुव नगर सैनिक के पद पर कार्यरत थीं और वर्तमान में गरियाबंद में ड्यूटी पर तैनात थीं। जानकारी के अनुसार, ओमिका की शादी करीब दस साल पहले सोहन साहू से प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी हैं।
CG BREAKING : बताया जा रहा है कि शुक्रवार को आरोपी पति अपनी पत्नी को मायके से ड्यूटी स्थल यानी गरियाबंद छोड़ने के बहाने बाइक से घर से निकला था। रास्ते में जंगल के सुनसान इलाके में उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर सीधे थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
CG BREAKING : घटना की पुष्टि पाण्डुका थाना प्रभारी जयप्रकाश नेताम ने की है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने फॉरेसिंक एक्सपर्ट्स के साथ जांच शुरू कर दी है। मामले को लेकर गांव और आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
READ MORE: RAIPUR CRIME : LIC एजेंट और उसके बेटे ने करोड़ों की ठगी, 45.53 लाख का लगाया चूना, FIR दर्ज