Murder : युवक ने 54 वर्षीय महिला की बेरहमी से कर दी हत्या, इस मामूली वजह से वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Murder : युवक ने 54 वर्षीय महिला की बेरहमी से कर दी हत्या, इस मामूली वजह से वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दंतेवाड़ा। Murder : जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने महज राशन कार्ड के विवाद में 54 वर्षीय महिला की लाठी-डंडे से बेरहमी से हत्या कर दी। घटना जिले के कटेकल्याण थाना क्षेत्र के नड़ेनार गांव की है। आरोपी युवक ने महिला की नातिन के द्वारा उसकी बुआ का राशन कार्ड फाड़े जाने का आरोप लगाया और इसी विवाद के चलते महिला की जान ले ली।
Read More : Kolkata rape-murder case : रेप-मर्डर केस : कोर्ट का फैसला आते ही भावुक हुए पीड़िता के पिता, रोते हुए कहा —-
सूत्रों के मुताबिक, युवक जोगा मरकाम (19) ने महिला बुधरी पोडियामी से कहा कि उसकी बुआ को अब राशन नहीं मिलेगा क्योंकि उसकी नातिन ने राशन कार्ड फाड़ दिया है। इस पर दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। युवक ने महिला को घसीटते हुए बाहर लाकर लात-घूंसे से पीटा, और फिर लाठी-डंडे से इतनी बुरी तरह मारा कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
Murder : वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन गांव के लोगों और महिला के रिश्तेदारों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।