CrimeNational

BREAKING NEWS : शादी की खुशियां बदली मातम में! ट्रक-कार टक्कर में दुल्हन समेत 4 की मौत, दो घायल

BREAKING NEWS : Wedding happiness turns into mourning! 4 people including the bride died and two were injured in a truck-car collision

बिहार | BREAKING NEWS : बिहार के वैशाली जिले में एक शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गईं जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में दुल्हन समेत चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास की है, जहां एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में कार में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे।

BREAKING NEWS बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी नवगछिया में एक मंदिर में संपन्न हुई थी। विवाह समारोह के बाद परिवार और रिश्तेदार कार से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक पर उनकी कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें नवविवाहिता दुल्हन भी शामिल है।

हादसे में जिनकी मौत हुई, उनमें देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी बबीता देवी, सोनाक्षी कुमारी, मोना देवी (जो आंगनबाड़ी सहायिका थीं) और एक बच्ची शामिल हैं। नवविवाहिता की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इस दुर्घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE : CG Crime : ऑनलाइन एप्स और सोशल मीडिया चैट के जरिए खिला रहे थे सट्टा, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार…मोबाइल, नकदी और सट्टा सामग्री जब्त

BREAKING NEWS घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की जांच जारी है। मृतकों के परिवारों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस हादसे से गांव और परिवार में मातम पसरा हुआ है।

बक्सर में भी सड़क हादसे में चार की मौत

इसी तरह रविवार को बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कार दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा पटना-बक्सर एनएच-922 पर टोल प्लाजा के पास हुआ। कार सवार लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे। BREAKING NEWS

READ MORE :  BREAKING NEWS : कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़े ठिकानों पर NIA का छापा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद…मचा हड़कंप

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button