MLA Ajay Chandrakar: विधायक अजय चंद्राकर का दिल्ली दौरा को लेकर बड़ा बयान, बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने को लेकर कही ये बात
MLA Ajay Chandrakar: विधायक अजय चंद्राकर का दिल्ली दौरा को लेकर बड़ा बयान, बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने को लेकर कही ये बात

MLA Ajay Chandrakar: रायपुर: दिल्ली दौरे को लेकर विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा बयान दिया है. अजय चंद्राकर ने कहा कि उनका दिल्ली दौरा बहुत सफल रहा, जहां उन्होंने कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। इस दौरान कुरूद के लंबित कार्यों पर भी चर्चा हुई।
MLA Ajay Chandrakar: बड़ी ज़िम्मेदारी मिलने को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है, और जिन लोगों को वे योग्य समझेंगे, उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। कांग्रेस के धान खरीदी केंद्रों पर प्रेस वार्ता के दौरान अजय चंद्राकर ने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस कोई ठोस जानकारी नहीं दे सकी। उन्होंने यह भी कहा कि धान खरीदी सुचारू रूप से चल रही है और कटाई पूरी नहीं हुई है, इसलिए समय बढ़ाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। निर्धारित समय में खरीदी पूरी हो जाएगी।
READ MORE: Abhanpur Breaking: अभनपुर के पास फिर हादसा, बाइक सवार की दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस
MLA Ajay Chandrakar: बीजेपी के बाद विकास निकायों में विकास की कमी पर अजय चंद्राकर ने कहा कि जिनका विकास होना था, वह हो चुका है। रायपुर में किए गए तालाबों के सौंदर्यीकरण को कांग्रेस के विकास का उदाहरण बताया। कांग्रेस के नगरीय निकाय चुनावों के लिए बैठक पर अजय चंद्राकर ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जिलों और घर-घर जाकर जनसंपर्क करना चाहिए।
MLA Ajay Chandrakar: असम में गौमांस पर प्रतिबंध के बारे में अजय चंद्राकर ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि छत्तीसगढ़ में भी गौमांस की बिक्री पर रोक लगाई जाए। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हार्श ट्रेडिंग का आरोप लगाते हुए अजय चंद्राकर ने कहा कि इसी वजह से प्रत्यक्ष चुनाव कराया जा रहा है।