Ghotala Bomb : पेंशन से वंचित हैं 6 साल से ग्रामीण, जिम्मेदार भ्रष्टाचार को दे रहे अंजाम

सुकमा/कोंटा Ghotala Bomb : सुदूर जिले के ग्रामीणों को पेंशन से वंचित रखे जाने का मामला सामने आ रहा है. माना जा रहा है कि ग्रामीणों की अनभिज्ञ का लाभ उठाकर बड़े पैमाने पर अधिकारियों द्वारा ही घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है. एक रिपेार्ट के मुताबिक ग्राम पंचायत बुर्कलंका में 82 पेंशनधारी दस्तावेज में पंजीकृत हैं जिन्हें विगत छह साल की पेंशन राशि लगभग 29,5200 रूपए का भुगतान अब तक नहीं हुआ है. कही ना कही ग्रामीणों के पेंशन राशि को दबाने घोटाला किया गया है. जिसमें अधिकारियों की संलिप्तता जाहिर हैं. आखिर ग्रामीण के हक की इतनी बड़ी रकम का भुगतान अब तक क्यों नहीं हुआ.
Read More : Breaking News : 31 साल बाद लापता राजू को देखकर परिवार ही नहीं पड़ोसी भी रो पड़े Ghotala Bomb
Ghotala Bomb : जब शासन द्वारा उक्त पेंशन राशि जारी किए जाने की स्पष्टता है तब उक्त राशि कहां गई. ऐसे कई सवाल हैं जो ग्रामीणों के मन में उपज रहे हैं और उन्हें अपने हक की पेंशन राशि को अधिकारियों द्वारा गड़प किए जाने की आशंका से भर गए है. ग्रामीणों के अनुसार शासकीय कर्मचारी सचिव, सरपंच गांव में आते ही नहीं.
जिनसे ग्रामीण अपने पेंशन को लेकर जानकारी ले सके या उनके द्वारा पूछे जाने की जहमत उठाई भी जाती है तो जिम्मेदार लोग इसका सटीक जवाब देने के बजाय ग्रामीणों को घूमाने लगते हैं ताकि पेंशन के राशि में गड़बड़ी की सच्चाई को ग्रामीण ना समझ सकें. ग्रामीणों के अनुसार गांव में ग्राम सभा तक नहीं कराया जाता और दस्तावेजी कार्यवाही को अंजाम देकर जिम्मेदार अधिकारी पेंशन के नाम पर लाखों रूपए का खुलेआम घोटाला कर ग्रामीणों को उनके हक से वंचित रख रहे हैं.
Read More : BREAKING NEWS : आज होगी ICC की बैठक, चैंपियंस ट्रॉफी की जगह को लेकर होगा फैसला Ghotala Bomb
Ghotala Bomb : अब चुंकि ग्रामीण अपने पेंशन हक को लेकर मुखर हो गए हैं और वे लाखों रूपए के अपने पेंशन अधिकार को पाने के लिए लगातार कार्यालयों का दौरा लगा रहे तब ऐसे में जिम्मेदार अधिकारियों के कान खड़े हो गए हैं और वे अपने काले कारनामों के खुलासे से संशकित आनन- फ ानन में कार्य को निपटाने की तैयारी में लग गए हैं.
इस संबंध में पंचायत सचिव/जनपद पंचायत सीईओ नारद मांझी ने कहा है कि यदि स्वीकृत व्यक्तियों को पेंशन नहीं मिलती है तो जांच कराकर लापरवाही बरतने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. ग्रामीण आश्वस्त है कि उन्हें उनके पेंशन हक की राशि मिलेगी परन्तु ग्रामीणों के इस प्रयास में अधिकारियों द्वारा किए गए घोटाले के पोल खुलने के संशय में अधिकारी किसी तरह इस मामले को लीपा पोती करके निपटाने के फिराक में है. देखना है कि आखिर ग्रामीणों को उनका हक मिल पाता है या नहीं.
Read More : CG BREAKING: युवक की संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, इलाके में सनसनी… Ghotala Bomb
Ghotala Bomb : ग्रामीणों ने अपने हक की पेंशन राशि दिए जाने एवं गांव में नियमित रूप से ग्राम सभा का आयोजन करने एवं पेंशन राशि को लेकर स्पष्ट जानकारी मुहैया कराने की मांग रखी है. ग्रामीणों के मुखर होने के बाद अधिकारियों में हडक़ंप मचा हुआ है और वे किसी भी तरह से इस घोटाले से अपने दामन को बचाने के फिराक में लग गए हैं. आखिर इतने वर्षों तक ग्रामीणों को उनके पेंशन हक से क्यों वंचित रखा गया. पेंशन राशि की इतनी रकम कहां गई. इन सभी सवालों के जवाब ढुंढने की जरूरत है. ताकि इस घोटाले में हुए अब तक निर्धारित राशि की आंकलन लगाते हुए इसके जिम्मेदार तक भी पहुंचा जा सके.