
राजस्थान | BREAKING NEWS : एमआईए थाना क्षेत्र स्थित एक पाउडर बनाने की फैक्ट्री में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिहार से काम के लिए आए दिलीप साहनी के दो मासूम बेटों की पानी से भरे गड्ढे में गिरकर मौत हो गई। यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 11 बजे हुआ। हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया।
READ MORE : CG Crime : 6 साल से फरार दो आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की जमीन को दिखाकर हड़प लिए थे पैसे
BREAKING NEWS जानकारी के अनुसार, बिहार के शेखपुरा निवासी दिलीप साहनी कुछ दिन पहले अपने परिवार के साथ अलवर में काम के लिए आए थे। वह अपने तीन वर्षीय बेटे दिवांश और डेढ़ वर्षीय बेटे अंकुश के साथ फैक्ट्री परिसर में रह रहे थे। मंगलवार को सुबह दोनों बच्चे फैक्ट्री परिसर में खेल रहे थे। कुछ समय बाद परिजनों ने उन्हें ढूंढा, लेकिन दोनों पानी से भरे 6-7 फीट गहरे गड्ढे में डूबे हुए पाए गए।
READ MORE : Kannauj Breaking : बंद कमरे में रखे पटाखों में अज्ञात कारणों से लगी आग, खेतों में तबाही…
BREAKING NEWS परिजनों ने तुरंत बच्चों को गड्ढे से बाहर निकाला और उन्हें ईएसआईसी हॉस्पिटल ले गए, जहां चिकित्सकों ने दिवांश को मृत घोषित कर दिया। वहीं अंकुश को जयपुर रैफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान रात को करीब 12 बजे जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में उसने भी दम तोड़ दिया। यह हादसा दिलीप साहनी के परिवार के लिए एक गहरा सदमा साबित हुआ है, और इलाके में शोक का माहौल है।