
नई दिल्ली | BREAKING NEWS : दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता में लौटी बीजेपी अब मुख्यमंत्री के चयन को लेकर बड़ी बैठक बुलाने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी ने सोमवार (17 फरवरी) को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम के नाम का निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में सभी विधायकों को सूचित कर दिया गया है और यह बैठक दिल्ली प्रदेश कार्यालय में आयोजित की जाएगी। BREAKING NEWS
दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को हुए थे, और 8 फरवरी को परिणाम सामने आए थे। बीजेपी ने शानदार वापसी करते हुए 70 में से 48 सीटें जीत लीं। हालांकि, चुनाव के समय बीजेपी ने सीएम चेहरा घोषित नहीं किया था। यह माना जा रहा था कि पीएम मोदी के अमेरिका दौरे के बाद पार्टी अपने सीएम उम्मीदवार का नाम घोषित करेगी। दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है, ऐसे में शपथ ग्रहण भी जल्दी हो सकता है। BREAKING NEWS
READ MORE: CG BREAKING : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण कल, 53 ब्लॉक के 58 लाख मतदाता डालेंगे वोट
किस नाम पर लगेगी मुहर?
बीते कुछ दिनों में मनजिंदर सिंह सिरसा, रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा जैसे नामों की चर्चा रही है। दिल्ली में बीजेपी को सभी वर्गों का समर्थन मिला है, चाहे वह जाट, सिख या पूर्वांचली वोटर्स हों, सभी ने बीजेपी पर भरोसा जताया है। ऐसे में सीएम और कैबिनेट के नामों का चयन करते वक्त इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा। सोमवार की बैठक से शपथ ग्रहण की दिशा भी स्पष्ट हो जाएगी। BREAKING NEWS
READ MORE: Fixed Deposit News : RBI की रेपो रेट में कटौती के बाद घट सकती हैं FD ब्याज दरें, जानें देश के बड़े बैंकों की स्थिति
जनता की उम्मीदें
दिल्ली की जनता ने बीजेपी को सत्ता में लाकर कई उम्मीदें जताई हैं। बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, जैसे यमुना की सफाई और महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह की गारंटी, उसे पूरा करने की उम्मीद जनता ने बीजेपी से लगाई है। यमुना की सफाई का वादा खुद पीएम मोदी ने अपने विजयी भाषण में किया था। BREAKING NEWS