CRIME NEWS : गांजा बेचने के फिराक में दो युवकों को पुलिस ने दबोचा, हो सकते हैं और भी खुलासे

रायपुर. CRIME NEWS : केनाल रोड, ओव्हर ब्रिज के नीचे दो संदेही व्यक्तियों के खड़े होने की सूचना मिलने पर एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल की टीम उनसे पूछताछ की. उनके पास से बरामद बैग की सघन जांच के बाद उनसे लगभग डेढ़ लाख का 15 किलो आठ सौ साठ ग्राम अवैध गांजा जब्त किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार 27 नवंबर को नारकोटिक्स सेल टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड नंबर एक स्थित केनाल रोड ओव्हर ब्रिज के नीचे दो संदेहजनक व्यक्ति बैग लिये खड़े, जिसकी सूचना पाते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्ष पश्चित डी.आर.पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन तथा उप-पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर को आरोपियों की पतासाजी कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया.
Read More : CRIME NEWS : वक्त आया तो दोस्ती नहीं निभाई, दोस्तों की लापरवाही से गई जान
CRIME NEWS : ज्ञात हो कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमारसिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें समस्त थाना एवं एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है.
नारकोटिक्स एक्ट पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है. साथ ही समस्त थाना प्रभारियो को नशे की सामग्री बिक्री करने वालों एवं सप्लाई करने वालों पर कठारे कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है. जिस त्वरित एक्शन लेते एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एंटी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर पहुंच कर दोनों व्यक्तियों को मुखबिर से मिली सूचना अनुसार चिन्हाकिंत कर उन्हें पकड़ लिया गया.
Read More : CRIME NEWS : अंधे कत्ल की सुलझी गुत्थी, हत्या के चंद घंटो में 3 आरोपी गिरफ्तार
CRIME NEWS : पकड़ गए आरोपियों में मोहम्मद उमर इदरीशी पिता कमरूद्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी ग्रमा भटौरा थाना तहसील मनकापुर जिला गोण्डा उत्तरप्रदेश एवं दूसरे आरोपी आदिश शेख पिता सिराज शेख उम्र-2० वर्ष निवासी ग्राम बेलसर चौरा जिला कानपुर उत्तरप्रदेश बताया गया. दोनों का हाल पता शिवाजी नगर रपीक नगर सांई बाबा मंदिर के पास,शिवाजी नगर मुंबई महाराष्ट्र है. जिनके विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 437/24 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है.
पुलिस द्वारा ना केवल नशे के व्यापारियों पर लगातार नकेल कस रही है साथ ही आमजनों से नशे के विरूद्ध सार्थक अभियान चलाकर भी उनमें जागरूकता लाने का प्रयास कर रही है. जिसका सकारात्मक असर भी दिखने को मिल रहा है और अनेक लोगों ने नशे के विरूद्ध अभियान में पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने के साथ हमेशा के लिए नशे को अपनी जिंदगी से विदा करने के साथ इससे छुटकारा पाकर दूसरों के लिए मिसाल बन रहे हैं.