BREAKING NEWS : विवादों में फिर घिरे समय रैना! नेत्रहीन नवजात का मजाक उड़ाने पर दायर हुई याचिका, SC ने कहा- ये परेशान करने वाला है
BREAKING NEWS : Samay Raina surrounded by controversies again! Petition filed against him for making fun of a blind newborn, SC said- this is disturbing

नई दिल्ली | BREAKING NEWS : समय रैना हाल ही में ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के कारण विवादों में आए थे, जहां रणवीर अल्लाहबादिया ने पेरेंट्स के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद शो के सभी सदस्य मुश्किल में आ गए थे। अब, स्टैंडअप कॉमेडियन एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक नेत्रहीन नवजात बच्चे, जो स्पाइनल मस्क्यूलर अट्रॉफी (SMA) से पीड़ित था, का मजाक उड़ाया। इस मामले में कोर्ट ने यह भी कहा कि वे अब समय रैना से परेशान हो चुके हैं।
BREAKING NEWS क्योर एसएमए फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने समय रैना के खिलाफ आरोप लगाते हुए कोर्ट को बताया कि 10 महीने पहले एक स्टैंडअप शो में रैना ने कहा था, “देखो चैरिटी अच्छी बात है, करनी चाहिए। मैं एक चैरिटी देख रहा था, जिसमें एक दो महीने का बच्चा है, जिसे कुछ तो क्रेजी हो गया है। उसके इलाज के लिए उसे 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन चाहिए।”
READ MORE : Beer Bath : यहां बियर के स्विमिंग पूल में नहाते हैं लोग, हर कोई लेता है इसके मजे…जानिए इसके फायदे
BREAKING NEWS समय रैना ने वहां मौजूद एक महिला से यह भी पूछा था कि अगर वह उस बच्चे की मां होतीं और उनके खाते में 16 करोड़ रुपये आ जाते, तो क्या वह इलाज करवातीं? उनका सवाल था, “क्या आप सोचती हैं कि उस बच्चे को 16 करोड़ का इंजेक्शन देने के बाद भी वह बच पाएगा? क्योंकि कोई गारंटी नहीं है कि वो बच्चा उस इंजेक्शन के बाद भी जिंदा रहेगा। और अगर वह बच भी जाता है तो क्या होगा, वह बड़ा होकर कहेगा कि वह पोएट बनना चाहता है?”
ये महिला अपने स्तनों से लगाकर श्री कृष्ण जी को अपना दूध पिला रही हैं
यह भक्ति का कौन सा स्तर है?रील्स पर व्यूज बढ़ाने के लिए भक्ति का प्रदर्शन भी इस तरह के निचले स्तर पर करना होगा?
इन्हें इलाज की सख्त जरूरत है.#indiasgotlatent #ApoorvaMukhija #ashishchanchlani #RanveerAllahbadia pic.twitter.com/hYvyQVn0Iu— Sachin Shirsat 🇮🇳 (@SachinS50175882) February 11, 2025
BREAKING NEWS समय रैना के इस विवादित बयान पर कोर्ट ने गंभीर प्रतिक्रिया दी। सुप्रीम कोर्ट में फाउंडेशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि इस तरह का कंटेंट वास्तव में परेशान करने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि वे इस प्रकार के आरोपों से वास्तव में परेशान हो गए हैं और इस मामले को रिकॉर्ड में रखेंगे। इसके बाद वे संबंधित लोगों के खिलाफ उचित कदम उठाने के लिए सुझाव देंगे।