Chhattisgarh
BREAKING NEWS : भतीजे ने चाचा को मारा चाकू, मौके पर ही चाचा ने तोडा दम

कोरिया। BREAKING NEWS : कोरिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहाँ कलयुगी भतीजे ने चाचा को चाकू मार दिया है. जिससे चाचा राय सिंह ने मौके पर ही दमतोड़ दिया है.
Read More : BREAKING NEWS : एयरपोर्ट पर डीआरआई की बड़ी कार्रवाई, यात्री के प्राइवेट पार्ट से बरामद हुआ 70 लाख रुपए का सोना
BREAKING NEWS : आपको बता दें कि खड़गवां के बंजारीडांड इलाके के पहाड़पारा में भतीजे टेकेश्वर सिंह ने चाचा को मौत के घाट उतार दिया है. और खुद भी कुएं में कूदकर की आत्महत्या कर लिया है. घटना की सूचना मिलते मौके पर पुलिस पहुंच गई है. और जाँच में जूट गई है. सिटी कोतवाली बैकुंठपुर क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है.