InternationalCrimeNational

BREAKING NEWS : पहलगाम आतंकी हमले में 20 से ज्यादा की मौत, रायपुर के बिजनेसमैन को भी मारी गोली…अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना

BREAKING NEWS : More than 20 killed in Pahalgam terror attack, Raipur businessman also shot...Amit Shah leaves for Srinagar

नई दिल्ली | BREAKING NEWS : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 20 से अधिक पर्यटकों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। इस हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से निर्देश मिलने के बाद गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली से पहलगाम के लिए निकल पड़े हैं। हमले में कई पर्यटक घायल हुए हैं, हालांकि अब तक दो की मौत की पुष्टि हो चुकी है।

BREAKING NEWS नई दिल्ली में एक हाई-लेवल बैठक के बाद गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर में भी उच्चस्तरीय बैठक कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने इस आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति शोक व्यक्त किया है। राज्य सरकार ने अभी तक मृतकों और घायलों की सूची जारी नहीं की है।

रायपुर के बिजनेसमैन की भी गोलीबारी में चोट

इस हमले में रायपुर के एक बिजनेसमैन दिनेश मिरानिया को भी आतंकियों ने गोली मारी है। दिनेश मिरानिया अपनी पत्नी नेहा मिरानिया और दो बच्चों शौर्य व लक्षिता के साथ पहलगाम घूमने गए थे। जब आतंकियों ने घुड़सवारी कर रहे पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू की, तो दिनेश मिरानिया को भी गोली लगी। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनेश के बेटे शौर्य मिरानिया ने इस घटना की पुष्टि की और बताया कि उनके पिता को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

READ MORE : CG BREAKING : आबकारी विभाग ने रायपुर में दो स्थानों पर मारा छापा, भारी मात्रा में डुप्लीकेट होलोग्राम और सामग्री जब्त

अमित शाह का बयान

BREAKING NEWS इस हमले पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और कहा है कि हमले में शामिल आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस घटना की जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। शाह ने कहा कि आतंकियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी और वह श्रीनगर में सुरक्षा समीक्षा बैठक करने के लिए जल्द ही रवाना होंगे।

बैसरन वैली में हुआ हमला

BREAKING NEWS यह आतंकी हमला पहलगाम के पास स्थित बैसरन वैली में हुआ, जो प्रसिद्ध बेताब वैली से लगभग 10 किलोमीटर दूर है। घटना उस समय हुई जब पर्यटकों का एक समूह घास पर घुड़सवारी का आनंद ले रहा था। हमले के बाद जारी वीडियो में यह साफ देखा गया कि हमलावरों ने पर्यटकों से उनका नाम पूछा और फिर उन पर गोलीबारी की। एक वीडियो में एक महिला कहती हुई सुनाई दे रही है कि आतंकियों ने नाम पूछकर गोली मारी, और एक अन्य महिला अपने पति की सलामती की दुआ करती हुई दिख रही है।

READ MORE :  Royal Enfield Hunter 350 : बाइक लवर्स ध्यान दें! नए अवतार में लॉन्च होने जा रही है Royal Enfield Hunter 350, जानिए पहले से होगी कितनी अलग…

लश्कर समर्थित टीआरएफ ने ली जिम्मेदारी

इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन The Resistance Front (TRF) ने ली है। यह संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन और जैश-ए-मोहम्मद जैसे अन्य आतंकी संगठनों से जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस हमले में कुछ आतंकी पुलिस की वर्दी में थे, जिससे वे आसानी से पर्यटकों तक पहुंचने में सफल रहे।

चौतरफा निंदा

BREAKING NEWS इस हमले की चौतरफा निंदा हो रही है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आर्मी चीफ से बात की है और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इसे कायरतापूर्ण कृत्य करार दिया है। राज्य सरकार घायलों को एयरलिफ्ट करने की योजना पर विचार कर रही है, लेकिन अभी तक मृतकों और घायलों के बारे में कोई आधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है।

READ MORE :  School Summer Vacation : गर्मी का कहर! छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 25 अप्रैल से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, इस तारीख से खुलेंगे स्कूल…शासन ने जारी किया आदेश

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button