
गुजरात | BREAKING NEWS : अहमदाबाद में जीवराज पार्क स्थित ज्ञानदा सोसाइटी के इलाके में एक भीषण आग लगने की घटना सामने आई है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा एक AC गोदाम में हुआ, जहां एक के बाद एक धमाके से आग फैल गई। घटना में एक महिला और एक बच्चे की जान चली गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस आग की शुरुआत उस आवासीय इमारत में हुई थी, जिसमें एक व्यावसायिक इकाई चल रही थी और वहां सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लगी।
BREAKING NEWS बताया जा रहा है कि इस धमाके के कारण एसी गोदाम में रखी हुई गैस की बोतलें फट गईं, जिससे आग और भी भड़क गई और आसपास के क्षेत्रों में भी नुकसान हुआ। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आस-पास के घरों, वाहनों और अन्य संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचा।
Gujarat: A fire broke out at an air conditioner warehouse near Jivraj Park crossroads in Ahmedabad's Vejalpur area. Ten fire tenders were rushed to the spot and the blaze was brought under control pic.twitter.com/gxo4zDTSst
— IANS (@ians_india) April 6, 2025
READ MORE : Weather Alert : छत्तीसगढ़ बदलने वाला है मौसम का मिजाज! 6 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया, लेकिन धमाकों की आवाज ने क्षेत्र के लोगों में दहशत पैदा कर दी थी। BREAKING NEWS
BREAKING NEWS घायलों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि आग पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन हादसे के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।