EntertainmentNational

Kesari : Chapter 2 ने मचाया तहलका, अक्षय-आर माधवन की जोड़ी ने जीता दिल! अनन्या पांडे के नए अवतार से चौंके पिता चंकी पांडे!

मुंबई। Kesari : Chapter 2 : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के एक काले अध्याय जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2 – द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है और पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म में अनन्या पांडे ने अपने करियर की सबसे गंभीर भूमिका निभाई है, जिसने न केवल उनके फैंस को चौंकाया, बल्कि उनके पिता चंकी पांडे को भी गर्व से भर दिया।

फिल्म में अनन्या ने एक साहसी वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आवाज उठाती हैं। प्रीमियर नाइट के बाद चंकी पांडे ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पहले क्या आया – मुर्गी या अंडा? लेकिन सबसे पहले आया गर्व! अनन्या, ‘केसरी 2’ में तुम्हारे अभिनय ने दिल जीत लिया।”

Read More : Big Breaking : 22 इनामी नक्सलियों ने छोड़ा आतंक का साथ, सुरक्षा बलों के सामने डाले हथियार

Kesari : Chapter 2 : अक्षय कुमार फिल्म में स्वतंत्रता सेनानी और मशहूर वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका में नजर आते हैं, जबकि आर. माधवन ब्रिटिश लॉयर नविल मेककिनले के किरदार में जबरदस्त टक्कर देते दिखते हैं। दोनों के बीच कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म की जान है।

Kesari : Chapter 2 : फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है, और इसकी शुरुआत के पहले 10 मिनट को खुद अक्षय कुमार ने “मिस न करने” की अपील की है। इस ऐतिहासिक ड्रामा का निर्देशन किया है करण सिंह त्यागी ने, और इसका निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने मिलकर किया है। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे 16 मिनट है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button