
नई दिल्ली | BREAKING NEWS : दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ (दक्षिण जिला) को एक बड़ी सफलता मिली है, जिसमें कुख्यात अपराधी प्रिंस तिवाटिया गैंग के चार सक्रिय और खतरनाक शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी एक योजनाबद्ध ऑपरेशन के तहत की गई और इससे दक्षिण दिल्ली में संभावित गैंगवार की साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
BREAKING NEWS गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश उर्फ राका, हनी रावत उर्फ बड़ी आंख, ऋषु प्रसाद उर्फ मोनू, और दिलशाद उर्फ गोलू के रूप में हुई है। ये सभी अपराध की दुनिया में पहले से ही सक्रिय हैं और हत्या, हत्या की कोशिश, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन मामलों में वांछित रहे हैं।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गैंग के सदस्य बीआरटी रोड से एक कार में गुजरने वाले हैं। सूचना मिलने के बाद, स्पेशल स्टाफ की टीम ने मदनगीर इलाके में एक जाल बिछाया और रात करीब 10 बजे संदिग्ध कार को रोका। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 पिस्तौलें, 6 जिंदा कारतूस, 1 देसी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए। साथ ही, एक कार भी जब्त की गई।
READ MORE : CG Crime : रायपुर पुलिस ने करोड़ों की वित्तीय ठगी का किया खुलासा, मुख्य आरोपी समेत 6 गिरफ्तार…250 से ज्यादा लोगों को बना चुके थे शिकार
BREAKING NEWS राकेश उर्फ राका ने पूछताछ के दौरान खुलासा किया कि वह हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। जेल में एक प्रतिद्वंद्वी गैंग के सदस्य ने उस पर हमला किया था, जिसका बदला लेने के लिए वह फिर से सक्रिय हुआ था। उसका निशाना अम्बेडकर नगर और मालवीय नगर इलाके में रहने वाले विरोधी गैंग के सदस्य थे।
दक्षिण जिला के DCP ने कहा कि यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में हिंसक अपराधों में शामिल था और पुलिस लगातार गैंगवार रोकने के लिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। BREAKING NEWS