Breaking News : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, कुछ पुलिस की हिरासत में
Breaking News : पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, कुछ पुलिस की हिरासत में

नई दिल्ली | Breaking News : राजस्थान के धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बसई नीम गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ा कि मारपीट के बाद दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई. इस फायरिंग और मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया.
READ MORE: UP NEWS: कुएं से निकल रही मूर्तियां, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, नाम रखा गया- सम्भलेश्वर महादेव मंदिर
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजने के बाद दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लिया. गांववासियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच कई सालों से रंजिश चल रही थी, जिसके कारण एक पक्ष कई दिनों से गांव से बाहर रह रहा था. रविवार को जब वह पक्ष गांव में वापस लौटे, तो दोनों पक्षों के बीच झगड़ा शुरू हो गया.
READ MORE: Chhattisgarh News : स्कूल की छत में मिली युवक की लाश, इलाके में फैली सनसनी, पुलिस मामले की जांच में जुटी
इस झगड़े के बाद मारपीट और फायरिंग हुई, जिससे कुछ लोग घायल हो गए. घायलों में एक युवक के हाथ में गोली भी लगी है. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के अलावा अन्य थानों की पुलिस भी गांव पहुंच गई. फिलहाल मौके पर स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन शांति बनी हुई है. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए हैं और मामले की जांच जारी है.