BREAKING NEWS : भूकंप के झटकों से रात के अंधेरे में कांपी धरती, दहशत में लोग…प्रशासन ने जारी की चेतावनी
BREAKING NEWS : Earthquake jolted the earth in the dark of night, people in panic... Administration issued warning

नई दिल्ली | BREAKING NEWS : थाईलैंड के माई होंग सोन प्रांत के वियांग नुएउ क्षेत्र में गुरुवार रात दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहले भूकंप की तीव्रता 3.8 मापी गई, जिसका केंद्र जमीन से 4 किलोमीटर नीचे था और यह रात 10:27 बजे आया। दूसरा भूकंप रात 10:33 बजे माई ही उपजिला के पाई जिले में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.4 और गहराई 1 किलोमीटर थी।
BREAKING NEWS थाई मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि इन झटकों से किसी तरह के नुकसान या चोट की कोई खबर नहीं है। हालांकि, स्थानीय प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
READ MORE : Pahalgam Terror Attack : बिहार की धरती से PM मोदी का बड़ा ऐलान! पहलगाम हमले पर बोले- पहचान करेंगे, पीछा करेंगे, धरती के आखिरी छोर तक आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे…
BREAKING NEWS प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहें और आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दिशानिर्देशों का पालन करें।
BREAKING NEWS साथ ही, जनता से यह भी अनुरोध किया गया है कि वे सोशल मीडिया या किसी अन्य गैर-आधिकारिक स्रोतों से फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास न करें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी पर ही भरोसा करें।