
नई दिल्ली | BREAKING NEWS : कई सालों तक फरार रहने के बाद आखिरकार दिल्ली की कुख्यात ‘लेडी डॉन’ जोया खान कानून के शिकंजे में आ गई। कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी जोया को 270 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 33 वर्षीय जोया लंबे समय से पुलिस की रडार पर थी लेकिन अब तक हर बार गिरफ्तारी से बचने में कामयाब रही थी। वह जेल में बंद अपने पति के अपराध साम्राज्य को संभाल रही थी और अपनी अवैध गतिविधियों को अंजाम देने के बावजूद, खुद को सीधे किसी भी अपराध से जोड़ने से बचा रही थी। BREAKING NEWS
जोया खान, कुख्यात गैंगस्टर हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है। हाशिम बाबा के खिलाफ हत्या, जबरन वसूली और हथियारों की तस्करी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। जोया पहले किसी और से शादीशुदा थी, लेकिन तलाक के बाद वह हाशिम बाबा के संपर्क में आई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए। दोनों एक ही इलाके में रहते थे और इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ीं।
जोया अक्सर तिहाड़ जेल में अपने पति से मिलने जाती थी, जहां हाशिम ने उसे कोड भाषा में आपराधिक दुनिया के गुर सिखाए। इसी वजह से वह जेल के बाहर अपने गैंग के साथियों और अन्य अपराधियों के संपर्क में बनी रही और गिरोह के कामकाज को बखूबी संभालने लगी। BREAKING NEWS
READ MORE: CG BREAKING : पंचायत चुनाव में काउंटिंग के दौरान हंगामा, पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में ग्रामीणों ने SDM कार्यालय घेरा
हाशिम बाबा के जेल जाने के बाद जोया ने गिरोह की बागडोर अपने हाथों में ले ली। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जोया की भूमिका अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर जैसी थी, जो कभी उसके अवैध कारोबार को संभालती थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अनुसार, जोया न केवल जबरन वसूली बल्कि ड्रग सप्लाई के नेटवर्क को भी संभाल रही थी।
जोया ने अपराधी होने के बावजूद एक हाई-प्रोफाइल छवि बनाई। वह महंगे कपड़े पहनती, हाई-प्रोफाइल पार्टियों में जाती और लग्जरी लाइफस्टाइल जीती थी। सोशल मीडिया पर भी उसकी मजबूत उपस्थिति थी, जहां उसके हजारों फॉलोअर्स थे।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच कई सालों से जोया की तलाश कर रही थी। इस बार खुफिया जानकारी के आधार पर पुलिस ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया। जोया को बड़ी मात्रा में हेरोइन के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसे वह उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से मंगवाकर आगे सप्लाई करने वाली थी। BREAKING NEWS
READ MORE: Devendra Yadav : जेल से रिहा होने के बाद क्या बोले देवेंद्र यादव, जेल के ताले टूट गए, देवेंद्र भैया छूट गए के नारे लगाते आए नजर समर्थक
पुलिस को संदेह है कि जोया ने नादिर शाह हत्याकांड में शामिल शूटरों को भी शरण दी थी। नादिर शाह, जो दक्षिणी दिल्ली के पॉश ग्रेटर कैलाश-1 इलाके में जिम चलाता था, की सितंबर 2024 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हाल ही में जोया से इस केस के संबंध में पूछताछ भी की थी। BREAKING NEWS
परिवार भी अपराध जगत से जुड़ा
जोया का अपराधों से नाता पारिवारिक विरासत का हिस्सा रहा है। उसकी मां को 2024 में सेक्स ट्रैफिकिंग के आरोप में जेल भेजा गया था और वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। वहीं, उसके पिता ड्रग सप्लाई नेटवर्क से जुड़े थे। जोया खुद उत्तर-पूर्वी दिल्ली के उस्मानपुर इलाके से अपने अपराधों को अंजाम देती थी, जहां उसके सुरक्षा के लिए हमेशा 4-5 हथियारबंद गुंडे मौजूद रहते थे।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों का केंद्र रहा है, जहां छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे कई गिरोह सक्रिय हैं। हालांकि, ये गिरोह पहले नशीले पदार्थों की तस्करी तक सीमित थे, लेकिन 2007 के बाद इनके बीच खूनी संघर्ष शुरू हो गए, जिससे हिंसा और हत्याओं की घटनाएं बढ़ीं। हाशिम बाबा के गैंग ने जबरन वसूली के जरिए मोटी कमाई की, जिसका बड़ा हिस्सा जोया के पास जाता था। BREAKING NEWS
READ MORE: IND vs PAK Date Time : कब और कितने बजे चालू होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला? यहां जानें मैच से जुड़ी A टू Z डिटेल्स…
लॉरेंस बिश्नोई से कनेक्शन का खुलासा
जोया का नाम नादिर शाह हत्याकांड के चलते सुर्खियों में आया था, जिसमें हाशिम बाबा की संलिप्तता भी सामने आई थी। तिहाड़ जेल में रहते हुए हाशिम ने न केवल इस हत्या की साजिश कबूल की बल्कि उसने लॉरेंस बिश्नोई का भी नाम लिया।
इसके अलावा, एक अन्य गैंगस्टर, जो जेल में बंद होने के बावजूद बड़ा आपराधिक नेटवर्क चलाता था, भी इसमें शामिल था। यही गैंगस्टर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना में भी संलिप्त था। BREAKING NEWS
पुलिस के अनुसार, हाशिम बाबा और लॉरेंस बिश्नोई के बीच संपर्क 2021 में जेल के अंदर रहने के दौरान बना। अलग-अलग जेलों में होने के बावजूद, वे अवैध मोबाइल नेटवर्क और वीडियो कॉल के जरिए आपस में जुड़े रहे और अपराध की दुनिया को संचालित करते रहे। BREAKING NEWS