CrimeNational

BREAKING NEWS : महिला के पेट में 10 करोड़ की कोकीन, ब्राजील से भारत तक सफर…एक चूक और बर्बाद हो गई पूरी योजना!

BREAKING NEWS : Cocaine worth Rs 10 crore in woman's stomach, travelling from Brazil to India...one mistake and the whole plan was ruined!

नई दिल्ली | BREAKING NEWS : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों के सामने एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जब एक महिला के शरीर के अंदर 10 करोड़ रुपये की कोकीन मिली। यह महिला ब्राजील के साओ पाउलो से 100 कैप्सूल्स में कोकीन छिपाकर भारत लाने की कोशिश कर रही थी। हालांकि, एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया और तुरंत गिरफ्तार कर लिया। BREAKING NEWS

DRI अधिकारियों को महिला पर शक हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर जांच की गई। पूछताछ में महिला ने स्वीकार किया कि उसने कोकीन से भरे कैप्सूल निगले थे। इसके बाद उसे एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने 100 कैप्सूल बाहर निकाले। इन कैप्सूल्स में 1,096 ग्राम कोकीन थी, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10.96 करोड़ रुपये आंकी गई। BREAKING NEWS

READ MORE : Samsung Galaxy S25 Edge : Samsung का सबसे पतला Smartphone जल्द होगा लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

ड्रग तस्करी में ‘ड्रग म्यूल्स’ का इस्तेमाल

DRI के अनुसार, ड्रग तस्करी में शामिल गिरोह “ड्रग म्यूल्स” का इस्तेमाल करते हैं, जो आमतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोग होते हैं। ये तस्कर पैसों के लालच में इस अवैध धंधे में फंस जाते हैं और अंत में कानून की गिरफ्त में आ जाते हैं। फिलहाल, DRI अधिकारी महिला से पूछताछ कर रहे हैं ताकि इस ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। BREAKING NEWS

READ MORE :  Exam Paper Leak : यहां की सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा रद्द, 4 DSP समेत 32 अधिकारी सस्पेंड,

Mahendra Sahu

Hello friends, my name is Mahendra Sahu and I live in Chhattisgarh. I started blogging in 2013. I am very fond of writing or telling someone about media and news. Now with the help of viralchhattisgarh.com, I am ready to tell you every information related to news. Thank you

Related Articles

Back to top button