CrimeInternationalNational

BREAKING NEWS : CBI की बड़ी सफलता! UAE से दो वांटेड अपराधी भारत लाए गए, POSCO और धोखाधड़ी के मामलों में थे फरार

BREAKING NEWS : CBI's big success! Two wanted criminals brought to India from UAE, were absconding in POSCO and fraud cases

नई दिल्ली | BREAKING NEWS : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इंटरपोल चैनल के माध्यम से दो वांटेड अपराधियों सुहैल बशीर और तौफिक नजीर खान को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से भारत लाने में सफलता हासिल की है। ये दोनों आरोपी अलग-अलग राज्यों की पुलिस को लंबे समय से वांटेड थे।

CBI की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट (IPCU), अबू धाबी स्थित इंटरपोल (NCB) और केरल पुलिस के सहयोग से सुहैल बशीर को 2 अप्रैल 2025 को भारत लाया गया। केरल पुलिस टीम आरोपी को लेकर कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची।

BREAKING NEWS सुहैल बशीर पर केरल के एर्नाकुलम जिले के मुवाटुपुझा पुलिस स्टेशन में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का गंभीर आरोप है। उस पर POSCO एक्ट के तहत मामला दर्ज है और वह काफी समय से फरार था। CBI ने उसके खिलाफ 2 दिसंबर 2024 को इंटरपोल से रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था।

READ MORE : CRIME NEWS : CBI और दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर 41 लाख की ठगी, आरोपी गुजरात के मोरबी से गिरफ्तार, पैसों को क्रिप्टो के माध्यम से दुबई भेजता था आरोपी

तौफिक नजीर खान पर है धोखाधड़ी का आरोप

BREAKING NEWS इसी तरह, IPCU यूनिट ने अबू धाबी स्थित NCB के सहयोग से तौफिक नजीर खान को भी UAE से भारत वापस लाने में सफलता पाई। वह गुजरात के मेहसाणा जिले के बावलू पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में वांटेड था। उस पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के तहत जालसाजी करने का आरोप है। CBI ने उसके खिलाफ 25 फरवरी 2025 को रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया था। तौफिक को भी 2 अप्रैल 2025 को कोचीन एयरपोर्ट लाकर गुजरात पुलिस के हवाले किया गया।

अब तक 100 से ज्यादा अपराधी भारत लाए जा चुके

BREAKING NEWS CBI, भारत में इंटरपोल के नेशनल सेंट्रल ब्यूरो (NCB) के रूप में कार्य करती है और भारतपोल सिस्टम के माध्यम से देश की सभी एजेंसियों को इंटरपोल से जोड़ती है। इंटरपोल द्वारा जारी रेड कॉर्नर नोटिस दुनियाभर की पुलिस एजेंसियों को भेजा जाता है, जिससे फरार अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी संभव हो सके। पिछले कुछ वर्षों में, CBI की मदद से 100 से अधिक फरार अपराधियों को विदेशों से पकड़कर भारत लाया जा चुका है।

READ MORE : Khatron Ke Khiladi 15 Update : ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में मचने वाला है धमाल! मल्लिका शेरावत और सिद्धार्थ माल्या के नाम आए सामने…

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button