Mungeli News : अवैध मुरूम परिवहन कर रहे 5 वाहनों पर गिरी कार्यवाही की गाज

मुंगेली । Mungeli News : मुंगेली जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में आज मिट्टी, मुरूम एवं रेत के अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने पर 05 वाहनों को जप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।
Read More : Mungeli : दो राइस मिलर्स के खिलाफ कार्रवाही, जानिए वजह…
Mungeli News :जिला खनिज अधिकारी ज्योति मिश्रा ने बताया कि शुक्रवार को प्रातः कालीन वाहन क्रमांक सीजी 10 आर 0491 वाहन चालक विकास कुमार साहू एवं वाहन क्रमांक सीजी 11 एजी 0749 वाहन चालक सुनील कुमार द्वारा मुरूम एवं रेत अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिसे थाना जरहागांव मुंगेली की सुरक्षा में रखी गई है।
Read More : Mungeli Crime: मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, थार गाड़ी को किया था आग के हवाले, आरोपियों को दबोचा
Mungeli News : इसी तरह वाहन क्रमांक सीजी 28 एच 3430 चालक करण यादव, वाहन क्रमांक सीजी 22 एबी 3446 वाहन चालक विजय साहू एवं वाहन क्रमांक सीजी 07 एवी 2935 चालक राजकुमार यादव द्वारा मिट्टी एवं मुरूम का अवैध परिवहन किया जा रहा था, जिसे खनिज एवं राजस्व विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर तीन वाहनों को रक्षित केंद्र पुलिस लाइन मुंगेली की सुरक्षा में रखी गई है और खनिज अधिनयम के तहत कार्रवाई की जा रही है।