
भोपाल | BREAKING NEWS : मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में एक पूर्व जनपद सदस्य की निर्मम हत्या कर दी गई। यह वारदात जैतपुरा गांव में उनके ही घर में हुई। मृतका रानी ठाकुर, जो खुद एक जनप्रतिनिधि रह चुकी थीं, बीजेपी नेता और पूर्व सरपंच रामविलास ठाकुर की पत्नी थीं। बताया जा रहा है कि उनकी हत्या कुल्हाड़ी से की गई, जब वे घर में अकेली थीं। BREAKING NEWS
जब रामविलास ठाकुर खेत से लौटे और पत्नी को आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला। घर के अंदर जाने पर उन्होंने अपनी पत्नी को खून से लथपथ बेसुध पड़ा पाया। उनके पास ही एक खून से सनी कुल्हाड़ी भी पड़ी थी। यह दृश्य देखकर वे स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। BREAKING NEWS
READ MORE : deputy commissioner suicide : GST विभाग के डिप्टी कमिश्नर ने की खुदकुशी, 14वें फ्लोर से कूदकर दी जान
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी। विदिशा के एएसपी प्रशांत चौबे ने बताया कि महिला की हत्या कुल्हाड़ी से की गई है, और पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी।
हालांकि, हत्या के पीछे की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। BREAKING NEWS