
नई दिल्ली | BREAKING NEWS : बिहार के नालंदा जिले में अपराध और अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने सोमवार (03 मार्च) की रात विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ताबड़तोड़ छापेमारी करते हुए 44 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। डीएसपी के नेतृत्व में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया। इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी होने से फरार अपराधियों में हड़कंप मच गया है। BREAKING NEWS
मंगलवार (04 मार्च, 2025) को जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिले के प्रभारी एसपी और साइबर थाना प्रभारी ज्योति शंकर ने इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी थाना प्रभारियों, सर्किल इंस्पेक्टरों और अन्य पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे कि वे अपने-अपने इलाकों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें। इस अभियान के तहत हत्या के प्रयास, अवैध शराब तस्करी, वारंट निष्पादन, कुर्की और अन्य मामलों में कार्रवाई की गई है। BREAKING NEWS
READ MORE : Raipur Crime : राजधानी में मोबाइल स्नैचिंग गैंग सक्रिय, 4 घटनाओं को दिया था अंजाम, वीडियो वायरल के बाद पर्दाफाश
मुख्य गिरफ्तारियां और जब्ती
– हत्या के प्रयास में तीन आरोपी गिरफ्तार
– लूट का आरोपी डोगन यादव चंडी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा
– आर्म्स एक्ट के तहत अखिलेश यादव और लल्लू यादव (सरमेरा थाना) गिरफ्तार, एक कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
– अवैध शराब तस्करी के आरोप में 28 लोग पकड़े गए
– कुल 44 अपराधियों की गिरफ्तारी BREAKING NEWS
इसके अलावा, पुलिस ने 17 लीटर देसी चुलाई शराब और 71.625 लीटर विदेशी शराब जब्त की है। 28 मामलों (13 जमानतीय और 15 अजमानतीय) में वारंट का निष्पादन किया गया, जबकि चार मामलों में कुर्की की गई।
READ MORE : IT Raid : रायपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, रामा ग्रुप और रामा स्टील पर मारा छापा, जगदलपुर में भी पड़ी रेड…
अन्य महत्वपूर्ण जब्तियां और दंड
– 113 वाहनों से 1,27,000 का जुर्माना वसूला गया
– दो अपहृता को बरामद किया गया
– दो मोबाइल और एक चार पहिया वाहन जब्त
– एक कमरा सील, 150 लीटर छोवा (कच्चा स्प्रिट) नष्ट
अपराधियों पर शिकंजा जारी रहेगा
प्रभारी एसपी सह साइबर थाना प्रभारी ज्योति शंकर ने स्पष्ट किया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई होती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। BREAKING NEWS