Chhattisgarh
Kharora : जरौदा में साहू समाज ने कलश यात्रा निकालकर मनाई मां कर्मा जयंती

खरोरा (Kharora), रोहित वर्मा। ग्राम जरौदा में साहू समाज के तत्वधान में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी मां कर्मा जयंती समारोह मां कर्मा मंडली एवं ग्रामवासियों द्वारा भक्त शिरोमणि मां कर्मा की 1009 वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई l इस अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई , जिसमें महिलाएं सिर पर कलश रख कर शामिल हुई l भक्त माता कर्मा की पूजा अर्चना कर प्रसादी वितरण एवं रामायण का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सारागांव परिक्षेत्र नारायण प्रसाद साहू , सलाहकार परिक्षेत्र ईशकुमार साहू , अध्यक्ष तहसील साहू संघ युवा प्रकोष्ठ धरसीवां अनिल साहू , उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ तहसील थलेश्वर साहू , सरपंच अजीत वर्मा , उपसरपंच शेषनारायण साहू , तेजराम साहू , गंगाराम साहू , पंचगण व ग्रामवासी उपस्थित थे l