Bomb Threat to Delhi Schools : राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 30 हजार डॉलर दो, वरना…
Bomb Threat to Delhi Schools:राजधानी के 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, 30 हजार डॉलर दो, वरना...

Bomb Threat to Delhi Schools :दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है, जिसमें दिल्ली के प्रमुख स्कूलों, जैसे डीपीएस आरके पूरम और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका स्कूल का नाम शामिल है। धमकी मिलने के बाद, स्कूलों ने तुरंत बच्चों को घर भेज दिया और मामले की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी।
Bomb Threat to Delhi Schools: 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे एक ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें धमकी दी गई थी कि स्कूलों के कैंपस में बम प्लांट किए गए हैं। धमकी देने वाले ने यह भी कहा कि अगर बम नहीं फटे तो 30 हजार डॉलर की मांग की गई है। इसके बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
READ MORE: CG JOB: 100 पदों पर निकली है भर्तियां, 21 से 45 साल तक के अभ्यर्थी ले सकते हैं भाग, जानिए शैक्षणिक योग्यता
Bomb Threat to Delhi Schools:दिल्ली पुलिस अब मेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस और उसकी पहचान का पता लगाने में जुटी है। इससे पहले 20 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी मिली थी। इसी तरह की धमकियां तमिलनाडु के एक सीआरपीएफ स्कूल को भी अक्टूबर में मिली थीं। 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणी इलाके स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार में विस्फोट हो गया था, जिससे आसपास की दुकानों और वाहनों को नुकसान पहुंचा था। खालिस्तानी समर्थक एक टेलीग्राम ग्रुप ने इस विस्फोट की जिम्मेदारी ली थी।
READ MORE: Gautam Adani: कब है गौतम अडाणी के छोटे बेटे की प्री-वेडिंग सेरेमनी, कौन बनेगी बहू…. गौतम अडानी ने बुक किए शहर के सारे 5 स्टार होटल
Bomb Threat to Delhi Schools:हालांकि, इन धमकियों के बावजूद अब तक इन घटनाओं का झूठा साबित होना देखा गया है। हाल ही में कई स्कूलों, एयरलाइनों, होटलों और स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिनमें से अधिकांश झूठी पाई गई हैं।
Bomb Threat to Delhi Schools: संसद के शीतकालीन सत्र में नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि एयरलाइनों को मिलने वाली झूठी धमकियों की संख्या 2023 में 122 से बढ़कर 2024 में 994 हो गई है, जो 714.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है।
READ MORE: Korba Accident : नेशनल हाइवे 130 पर दर्दनाक सड़क हादसा, बाइक सवारों को रौंदा, एक ने तोड़ा दम, दो गंभीर…