Bollywood News : किंग खान को मारने की धमकी, रायपुर से जुड़े तार, 5000 करोड़ रूपए की मानहानि, विश्नोई समाज की भूमिका

रायपुर. Bollywood News : बीते दिनों बॉलीवुड के किंग खान खाहरूख खान को फोन करके जान से मारने की धमकी दी गई थी. जिसके तार मुंबई से राजधानी रायपुर के वकील फैजान खान से जुड़ी पाई गई. इस मामले में मुंबई बांद्रा पुलिस द्वारा फैजान खान को रायपुर से हिरासत में भी लिया गया और तकरीबन दो घंटे से उसे पूछताछ भी की गई. अब इस मामले में फैजान खान को जमानत मिल गई है. फैजान खान ने कहा है कि उसे झूठ आरोपों में फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि उनके विरूद्ध फर्जी एफआईआरदर्ज को रद्द करवाने कोर्ट जाएंगे.
Read More : CG POLITICS : भाजपा की संभाग स्तर बैठक, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे मौजूद, निकाय चुनाव पर होगा मंथन Bollywood News
Bollywood News : फैजान ने सहयोगी वकीलों ने कहा कि 5000 करोड़ रूपए के मानहानि का नोटिस भेजेंगे. उन्होंने बताया कि बांद्रा पुलिस द्वारा पूछताछ पर उनके विरूद्ध कुछ भी साबित नहीं हो पाया, पुलिस द्वारा तकनीकी जांच अपूर्ण रही और धमकी भरे कॉल की सही जानकारी उन्हें मुहैया नहीं हो पाई. इधर फैजान खान के अनुसार उनका मोबाईल 2 नंवबर को गुम हो गया था, जिसकी शिकायत 4 नवंबर को दर्ज करवाई थी. वहीं धमकी भरे कॉल 5 नवंबर को किया गया. इस आधार पर फैजान के वकीलों ने अदालत में दलील दी कि कॉल फैजान ने नहीं किया बल्कि उसके गुम हुए मोबाईल से किसी अज्ञात ने यह कॉल किया होगा.
Read More : CG NEWS : करोड़पति बनने का दिखाया सपना, संदिग्ध हालत में मिली लाश, कंपनी से जुड़ी महिलाओं ने की थी पैसे वापिस की मांग Bollywood News
CRIME NEWS : सवाल है कि फैजान के गुम मोबाईल से शाहरूख खान को मिली धमकी के पीछे आखिर कौन है. इन सब के पीछे विश्नोई समाज की क्या भूमिका है. दरअसल फैजान ने इस संबंध में बताया था कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वाइरल वीडियो देखी थी. जिसमें 1994 को शाहरूख खान की रीलिज फिल्म अंजाम की क्लीप में एक सीन में शाहरूख खान हाथ में बंदूक लेकर एक हिरण को मारते हैं.
Read More : Lattest News : सर्वोच्य न्यायाल के निर्देशानुसार 2019 रजिस्टर्ड वाहनों में High Security Registration लगाने की अनिवार्यता
Bollywood News : गौरतलब है कि चिंकारा कांड का मामला सलमान खान से जुड़ा हुआ है. जिसके द्वारा अपने कुछ फिल्मी साथियों के साथ काले हिरण का शिकार किए जाने के बाद विश्नोईसमाज उनसे नाराज चल रहे है. फैजान के अनुसार फिल्म अंजाम के उक्त क्लीप को लेकर शाहरूख खान के विरूद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म का एक सीन विश्नोई समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल सकता है. फैजान ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज करने करते हुए जल्द ही मानहानि का दावा करने आगे की कार्रवाई की बात कह रहे हैं.