Bollywood News : ‘लापता लेडिज़’ से अभिनय का जादू, अब रैंप वॉक पर दिखाई सादगी और संस्कार
Bollywood News: The magic of acting from 'Laapta Ladies', now simplicity and culture is seen on the ramp walk

नई दिल्ली। Bollywood News : साल 2024 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘लापता लेडिज़’ से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली नितांशी गोयल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। फिल्म में अपने दमदार अभिनय से एक साधारण लेकिन साहसी महिला का किरदार निभाने वाली नितांशी ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग से वाहवाही लूटी, बल्कि अब वो अपने संस्कारों और सादगी से भी सबका दिल जीत रही हैं।
READ MORE : Crime News : पुलिस ने जलती चिता पर पानी डाल कर बुझाई आग, फिर अधजले शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा…जानें क्या है मामला
Bollywood News हाल ही में मुंबई में हुए एक फैशन शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसने हर किसी का ध्यान खींचा। रैंप वॉक करते समय नितांशी ने बीच में चलना रोक दिया और बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री व लोकसभा सांसद हेमा मालिनी के पास जाकर पैर छूकर आशीर्वाद लिया। यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग नितांशी के इस व्यवहार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
READ MORE : CG Home Guard Job: 2215 पदों पर होमगार्ड भर्ती, लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, पढ़िए खबर
Bollywood News इसी शो में नितांशी ने पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन को भी गले लगाया, जो दर्शकों को एक और खूबसूरत पल लगा। इस पूरे आयोजन के दौरान उनकी विनम्रता और आत्मीयता ने सभी का ध्यान खींचा।
READ MORE : Krrish 4 में ऋतिक रोशन के साथ जलवा बिखेरेंगी प्रियंका चोपड़ा, जादू की भी हो सकती है वापसी, फिल्म को लेकर आया बड़ा अपडेट…
Bollywood News फैंस का कहना है कि नितांशी में न सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेत्री की झलक है, बल्कि वह एक सच्ची भारतीय संस्कृति की प्रतीक भी हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें “नई पीढ़ी की आदर्श अभिनेत्री” कहा जा रहा है।