Entertainment

BOLLYWOOD NEWS : ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला-19 की उम्र में मिली स्टारडम, आज भी बरकरार है वही चार्म

BOLLYWOOD NEWS : 'Kaanta Laga Girl' Shefali Jariwala- got stardom at the age of 19, still has the same charm

मुंबई : BOLLYWOOD NEWS : साल 2002 में एक म्यूजिक वीडियो आया, जिसने रातों-रात एक अनजानी लड़की को पूरे देश में फेमस कर दिया। वो लड़की थीं शेफाली जरीवाला, जिन्हें आज भी लोग ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से याद करते हैं। महज 19 साल की उम्र में इंडस्ट्री में कदम रखने वाली शेफाली ने न सिर्फ अपनी दिलकश अदाओं से लोगों का दिल जीता, बल्कि अपनी मेहनत और लगन से इंडस्ट्री में खुद को लंबे वक्त तक बनाए भी रखा।

Shefali Jariwala's Epic Bigg Boss Fitness Routine

एक गाने ने बदल दी किस्मत

BOLLYWOOD NEWS  शेफाली का पहला म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ उस दौर का सुपरहिट गाना बना और हर घर में उनकी चर्चा होने लगी। उस समय इंटरनेट और सोशल मीडिया का दौर नहीं था, लेकिन फिर भी शेफाली की पॉपुलैरिटी देशभर में फैल गई थी। गाने की कामयाबी ने उनके लिए फिल्म और टीवी के रास्ते खोल दिए।

इंजीनियरिंग से एंटरटेनमेंट तक का सफर

BOLLYWOOD NEWS  अहमदाबाद में जन्मी शेफाली ने पढ़ाई के बाद इंजीनियरिंग की डिग्री ली, लेकिन किस्मत उन्हें ग्लैमर वर्ल्ड की तरफ खींच लाई। उन्होंने ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों में काम किया और ‘बूगी वूगी’, ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शोज़ में भी भाग लिया। ‘बिग बॉस 13’ में हिस्सा लेने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में एक बार फिर तेजी से इज़ाफा हुआ।

Shefali jariwala : r/bollyarm

पर्सनल लाइफ भी रही चर्चा में

BOLLYWOOD NEWS  शेफाली की पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही। पहले उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी की, लेकिन कुछ सालों में ही उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्टर पराग त्यागी से शादी की, जिनके साथ वे अब मुंबई में रहती हैं। दोनों एक बच्ची को गोद लेने की प्रक्रिया में भी हैं, जो उनके फैंस के लिए एक दिल छू देने वाली खबर है।

नेटवर्थ और आज की लाइफ

BOLLYWOOD NEWS  42 साल की उम्र में भी शेफाली की फिटनेस और खूबसूरती देखकर कोई नहीं कह सकता कि उन्होंने इंडस्ट्री में दो दशक से ज्यादा का वक्त बिताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शेफाली की कुल संपत्ति करीब 1 मिलियन डॉलर यानी लगभग 7.5 करोड़ रुपये है। वो अब कुछ वेब सीरीज और शोज़ में भी काम कर रही हैं, जिनमें ‘शैतानी रस्में’ नामक शो शामिल है।

Shefali Jariwala : r/BollywoodInBikinis

BOLLYWOOD NEWS  कम उम्र में शोहरत पाने वाले सितारे अक्सर जल्दी खो भी जाते हैं, लेकिन शेफाली जरीवाला ने ये साबित कर दिया कि टैलेंट, मेहनत और सही फैसले से लंबा सफर तय किया जा सकता है। उनकी कहानी उन सभी युवाओं के लिए एक प्रेरणा है जो अपने सपनों के पीछे भागना चाहते हैं।

Chhagan Sahu

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम छगन साहू है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button