BOLLYWOOD NEWS : 4 फीट 8 इंच, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 2200 करोड़ कमाई! शाहरुख-रजनीकांत को भी पछाड़ा
BOLLYWOOD NEWS : 4 feet 8 inches, but earned 2200 crores at the box office! Beat even Shahrukh-Rajinikanth

मुंबई । BOLLYWOOD NEWS : जब बात स्टारडम की होती है तो अक्सर नजरें लंबाई, लुक्स और लीड रोल निभाने वाले कलाकारों पर टिकती हैं। लेकिन तमिल सिनेमा से उभरे एक छोटे कद के कलाकार ने इस सोच को पूरी तरह बदल दिया है। हम बात कर रहे हैं जाफर सादिक की, जिनकी हाइट भले ही 4 फीट 8 इंच हो, लेकिन उनके टैलेंट की ऊंचाई 2200 करोड़ की कमाई तक पहुंच चुकी है – वो भी सिर्फ तीन फिल्मों से।
25 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले जाफर ने सिर्फ पांच सालों में इंडस्ट्री में ऐसी पहचान बना ली है कि बड़े-बड़े स्टार्स भी हैरान हैं। उन्होंने ‘विक्रम’, ‘जेलर’ और ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में छोटे मगर दमदार किरदार निभाए और हर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की।
विक्रम – 414 करोड़
जेलर – 605 करोड़
जवान – 1100+ करोड़
कुल कमाई – 2200 करोड़ से अधिक
इन तीनों ही फिल्मों में जाफर का स्क्रीन टाइम सीमित था, लेकिन उनके अभिनय ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी। यही वजह है कि अब वो कई टॉप फिल्ममेकर्स की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। जाफर सादिक ने साबित कर दिया है कि स्टारडम सिर्फ बड़े रोल या बड़ी हाइट से नहीं आता, बल्कि बड़ा टैलेंट और गहराई वाला अभिनय ही असली पहचान दिलाता है।