bollywood actresses: गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट 2024 में 10 लोगों में दो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनाई जगह, जानें कैसे
bollywood actresses: गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट 2024 में 10 लोगों में दो बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनाई जगह, जानें कैसे

bollywood actresses: इस साल गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में दुनियाभर में सबसे ज्यादा सर्च किए गए 10 लोगों में दो बॉलीवुड एक्ट्रेसेस हिना खान और निमरत कौर का नाम शामिल है। हिना खान ने इस लिस्ट में पहले स्थान पर अपनी जगह बनाई। हिना खान ने इस साल अपनी बीमारी, ब्रेस्ट कैंसर के बारे में खुलासा किया था, जिससे उन्हें व्यापक ध्यान मिला। इस दौरान उनका एक इमोशनल वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कीमोथेरेपी के दौरान अपने बाल काटते हुए नजर आईं।
bollywood actresses: वहीं निमरत कौर का नाम भी इस लिस्ट में आया, हालांकि वह किसी फिल्म या वेब सीरीज से चर्चा में नहीं थीं, बल्कि उनकी पर्सनल लाइफ और अफवाहों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया। उनके और अभिषेक बच्चन के रिश्ते की अफवाहों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई, हालांकि इन खबरों में कोई ठोस सच्चाई सामने नहीं आई।
bollywood actresses: इसके अलावा साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण का नाम भी इस लिस्ट में है। पवन कल्याण ने एक्टिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखा और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बने। उनके बढ़ते राजनीतिक प्रभाव और हाल की रैलियों ने उन्हें गूगल सर्च लिस्ट में एक स्थान दिलवाया। इन तीनों सितारों ने अपनी व्यक्तिगत जिंदगी, करियर और उपलब्धियों के चलते 2024 में गूगल की ग्लोबल सर्च लिस्ट में स्थान पाया है।