ChhattisgarhCrime
Bilaspur Crime :पीएम आवास का झांसा देकर दुष्कर्म, पूर्व पार्षद पर केस दर्ज
Bilaspur Crime :पीएम आवास का झांसा देकर दुष्कर्म, पूर्व पार्षद पर केस दर्ज

Bilaspur Crime :बिलासपुर : बिलासपुर से बड़ी खबर है। सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक महिला ने पूर्व पार्षद काशी रात्रे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म और ठगी का मामला दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि काशी रात्रे ने उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने का झांसा दिया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाए। एफआईआर के अनुसार, आरोपी ने महिला से 50 हजार रुपये भी ठगे। मामला यहीं नहीं रुका महिला के गर्भवती होने पर आरोपी ने जबरन गर्भपात कराया और उसे धमकाकर चुप रहने का दबाव बनाया।
Bilaspur Crime :फिलहाल आरोपी काशी रात्रे फरार है और सिरगिट्टी पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। मामले की जांच जारी है। यह मामला ना केवल भरोसे के साथ खिलवाड़ का है, बल्कि एक महिला की गरिमा और कानून के साथ सीधा धोखा है।