National

Bike Starting Problems : ठंड के मौसम में बाइक नहीं हो रही स्टार्ट? तो अपनाएं ये 5 टिप्स

 

नई दिल्ली। Bike Starting Problems : ठंड के मौसम में गाड़ी का स्टार्ट न होना एक सामान्य समस्या है, खासकर तब, जब ठंड अपने चरम पर हो। इस समस्या के पीछे कई कारण हो सकते हैं। यदि आपकी गाड़ी ठंड के मौसम में स्टार्ट नहीं हो रही है, तो आप इन उपायों को अपना सकते हैं।

Read More : Best Mileage Bikes 2024 : शानदार माइलेज के साथ वाली 5 बाइक्स, दमदार फीचर्स के मिलेगी बढ़िया लुक्स, जानें पूरी डिटेल्स    Bike Starting Problems 

लंबा सेल्फ दें

अपने बाइक के इंजन को स्टार्ट करने के लिए, एक लंबा सेल्फ दें. इससे इंजन को पर्याप्त समय मिलेगा ताकि वह शुरू हो सके।

Bike Starting Problems : चोक का इस्तेमाल करें
सर्दियों में बाइक स्टार्ट करते समय चोक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने से फ्यूल और एयर का मिक्सचर इंजन में बढ़ जाता है, जिससे बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती है।

बिना इग्निशन के किक करें
जब बाइक को आप सुबह स्टार्ट कर रहे हो तो शुरुआत में किक मारने से पहले 2-3 बार धीरे-धीरे किक लगाएं। इससे इंजन में तेल सर्कुलेट हो जाता है, जो उसे आसानी से स्टार्ट करने में मदद करता है। इसके बाद बाइक आसानी से स्टार्ट हो जाती है।

Bike Starting Problems : किक मारते वक्त दें एक्सेलरेटर

जब आप सुबह बाइक को स्टार्ट कर रहे हो तो किक मारने के दौरान थोड़ा-थोड़ा एक्सेलरेटर जरूर दें। जिससे एयर मिक्स सही मात्रा में इंजन तक पहुंच सकें। ऐसा करने से बाइक जल्दी स्टार्ट होगी। अगर आपकी बाइक के स्टार्ट होने में दिक्कत आ रही हो तो आप इस ट्रिक को ट्राई कर सकते हैं।

सिलेंडर को गर्म करने की करें कोशिश
बाइक स्टार्ट करने से पहले इंजन के पास को हिस्सो को आप अपने हाथों से हल्का गर्म कर सकते हैं। ऐसा करने से इंजन के पुर्जों का तापमान थोड़ा बढ़ेगा और आपकी बाइक स्टार्ट करने में आसानी होती है।

Naveen Kumar

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम नवीन कुमार है और मैं भारत का रहने वाला हूँ। अब मैं viralchhattisgarh.com की मदद से आपको छत्तीसगढ़ समाचार और कई अन्य चीजों से जुड़ी हर जानकारी बताने के लिए तैयार हूं। धन्यवाद

Related Articles

Back to top button