Bijali Bill Mafi Yojana : क्या सच में नहीं पटाना पड़ेगा बिजली बिल? सोशल मीडिया पर किसने कर दिया दावा…पढ़ें पूरी खबर
Bijali Bill Mafi Yojana : क्या सच में नहीं पटाना पड़ेगा बिजली बिल? सोशल मीडिया पर किसने कर दिया दावा...पढ़ें पूरी खबर

नई दिल्ली | Bijali Bill Mafi Yojana : हाल ही में एक यू-ट्यूब चैनल ने अपने वीडियो थंबनेल में यह दावा किया है कि केंद्र सरकार ने “बिजली बिल माफी योजना” (Bijali Bill Mafi Yojana) के तहत सभी नागरिकों के बिजली बिल पूरी तरह से माफ कर दिए हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब देख और शेयर कर रहे हैं.
Bijali Bill Mafi Yojana : PIB (प्रेस सूचना ब्यूरो) फैक्ट चेक के अनुसार, केंद्र सरकार ने ऐसी कोई योजना लागू नहीं की है. यह दावा पूरी तरह से गलत और भ्रामक है, और इसे फैलाने का उद्देश्य लोगों को धोखा देना है. असल में, इस तरह के वीडियो सिर्फ व्यूज बढ़ाने के लिए अपलोड किए जाते हैं, और बाद में इनको डिलीट या थंबनेल बदल दिया जाता है.

READ MORE: Dr. Sanjeev Meshram: क्या रायपुर में है डॉक्टरों की कमी ? एक डॉक्टर को 4 जगहों का कार्यभार कैसे!, CMHO के तुगलकी आदेश पर उठ रहे सवाल, क्या बोले महामंत्री, कौन हैं डॉ. संजीव मेश्राम, पढ़िए खबर Bijali Bill Mafi Yojana
Bijali Bill Mafi Yojana : ऐसे आकर्षक दावों से बचें और उनकी वास्तविकता की जांच जरूर करें. सरकार की योजनाओं से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए सिर्फ आधिकारिक वेबसाइटों और स्रोतों पर ही भरोसा करें. फर्जी जानकारी से न केवल भ्रम फैलता है, बल्कि यह आपके व्यक्तिगत और वित्तीय नुकसान का कारण भी बन सकता है. ऐसे झूठे दावों की सूचना संबंधित अधिकारियों को दें और अपने परिवार तथा दोस्तों को भी जागरूक करें.