Bijapur News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर का अस्थि कलश टूटा हुआ मिला, परिजनों ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप, एसपी से शिकायत
Bijapur News : पत्रकार मुकेश चंद्राकर का अस्थि कलश टूटा हुआ मिला, परिजनों ने छेड़छाड़ का लगाया आरोप, एसपी से शिकायत

Bijapur News : बीजापुर । दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अस्थियों के साथ छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक उनका अस्थि कलश निर्धारित स्थल से 50 मीटर दूर मिली है। हालांकि अस्थि कलश वहां कैसे पहुंचा, किसने पहुंचायी इसे लेकर जांच की मांग की गयी है।
Bijapur News : जानकारी के मुताबिक मुकेश की अस्थियों से भरे कलश को तोड़कर मैदान में अस्थियां बिखेर दी गयी। इस मामले में अब परिजनों ने एसपी से शिकायत की है। परिजनों की शिकायत के बाद अब मामले की जांच हो रही है। जानकारी के मुताबिक मुकेश चंद्राकर की अस्थि का आज कलेश्वरम में विसर्जन किया जाना था।
Bijapur News : Big Boss 18 : फिनाले से पहले हो सकता है बड़ा उलटफेर, इनके हाथों लग सकती है चमचमाती ट्रॉफी, सलमान खान ने विनर को लेकर दिया हिंट
Bijapur News : अस्थि विषर्जन,मुक्तिधाम के पास जब अस्थि कलश लेने जब परिजन पहुंचे, तो अस्थि कलश वहां से गायब थे। कुछ दूरी पर कलश टूटी और अस्थियां बिखरी हुई पड़ी थी। सड़क में गड़बड़ी के मामले की रिपोर्टिंग करने के कारण एक जनवरी को पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या हुई थी। इस मामले में पुलिस से परिजनों ने शिकायत की है।