Chhattisgarh
Bijapur News : बच्चों की थाली में छिपकली वाला खाना, हुए फूड पॉइजनिंग का शिकार, जाने कहां का है मामला

बीजापुर । Bijapur News : खाने में छिपकली, क्या आप पसंद करेंगे..आप सोच रहे होंगे यह कैसी अजीब बात है. तो आपको बता दें कि ऐसी ही अजीबो गरीब हादसा हो गया. बीजापुर के माता रूक्मिणी धनोरा बालिका आश्रम में बच्चों को परोसे जाने वाले खाने में छिपकली मिला.
Read More : School Closed : कल बंद रहेंगे जिले के सारे स्कूल, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला, जानें वजह…
Bijapur News : बदकिस्मती से बच्चों ने खाना खा भी लिया. खाना खाने के बाद देर रात्रि बच्चों की तबियत बिगडऩे लगी और 27 बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ बच्चो को ढ्ढष्ट में भी भर्ती किए जाने की जानकारी मिली है.