Chhattisgarh
Bijapur : बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल, अस्पताल में भर्ती

बीजापुर। Bijapur : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में दो जवान आईईडी ब्लास्ट में घायल हो गए है. जिन्हें तत्काल उपचारार्थ हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार बीजापुर जिले में दो जवान नक्सलियों द्वारा किए प्लांटेड प्रेशर आईईडी के ब्लास्ट होने से डीआरजी के दो जवान घायल हो गए हैं.
Read More : CG Number One : वाहन बिक्री ग्रोथ में देश में छत्तीसगढ़ पहले नंबर पर, बिक्री में रायपुर आगे
Bijapur : उन्हें बीजापुर जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल जवानों का नाम आरक्षक मंगलू कुडिय़म, योगेश्वर शोरी है. घटना बीजापुर जिले के गंगालूर थानातंज्त मुनगा गांव के पास की बताई गई है.