Bigg Boss 18: बिग बॉस’ में होगा बड़ा उलटफेर, शो में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट
Bigg Boss 18: बिग बॉस’ में होगा बड़ा उलटफेर, शो में आएगा एक बड़ा ट्विस्ट

Bigg Boss 18 Eviction: ‘बिग बॉस 18’ में हर नए हफ्ते की शुरुआत होते ही नॉमिनेशन होते हैं, और सप्ताह के अंत में ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में नॉमिनेट किए गए कंटेस्टेंट्स में से एक का घर से बाहर हो जाता है। इस हफ्ते भी 6 कंटेस्टेंट्स को एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया गया है, लेकिन शो में एक बड़ा ट्विस्ट आ गया है।
Bigg Boss 18 Eviction: पिछले हफ्ते यह खबर सामने आई थी कि इस बार डबल एविक्शन होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सिर्फ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री ही घर से बेघर हुईं। इस बार के नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में करणवीर मेहरा, शिल्पा शिरोडकर, सारा, चुम, कशिश कपूर और दिग्विजय राठी का नाम शामिल है।
Bigg Boss 18 Eviction: इस हफ्ते भी ‘बिग बॉस 18’ के फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक हैं कि कौन घर से बाहर होगा, लेकिन शो के मेकर्स ने एक नया ट्विस्ट डाल दिया है। बिग बॉस से जुड़ी एक रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले कंटेस्टेंट्स से पूछा गया कि वे नॉमिनेट किए गए सदस्यों में से किसे बाहर करना चाहते हैं। इस पर अविनाश ने करणवीर का नाम लिया, ईशा ने दिग्विजय का नाम लिया, शिल्पा और करण ने सारा का नाम लिया, एडिन, यामिनी, सारा, बग्गा और कशिश ने चुम का नाम लिया और श्रुतिका, चुम, विवियन, चाहत, रजत और दिग्विजय ने कशिश का नाम लिया।
Bigg Boss 18 Eviction: कशिश कपूर को सबसे ज्यादा वोट मिले, लेकिन अंत में नो एविक्शन की घोषणा की गई, जिसका मतलब है कि इस हफ्ते कोई भी कंटेस्टेंट शो से बाहर नहीं जाएगा। इस फैसले से बिग बॉस के फैंस काफी नाराज हो गए हैं। वहीं, बिग बॉस 11 की विनर शिल्पा शिंदे ने भी शो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दिग्विजय के अच्छे खेल की तारीफ की और शिल्पा शिरोडकर को लेकर भी अपनी बात साझा की है।